Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीएम का आज विधायकों संग लंच, फिर करेंगे मन की बात

विधायकों को मिलेगा हलके की बात करने के लिए वन-टू-वन बातचीत का मौका
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्यमंत्री नायब सैनी।
Advertisement
भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों के साथ विकास कार्यों पर होगी चर्चा

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़, 18 मई

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास – संत कबीर कुटीर में पार्टी विधायकों के साथ लंच करेंगे। इसके लिए सभी विधायकों को सूचित किया जा चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री विधायकों के साथ वन-टू-वन संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने पार्टी विधायकों के लिए समय निकाला है ताकि उनके हलकों की समस्याओं के साथ-साथ पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा की जा सके।

मंगलवार को बुधवार को विधानसभा की विभिन्न कमेटियों की बैठकें होती हैं। ऐसे में अधिकांश विधायक इन दो दिनों के दौरान चंडीगढ़ ही रहते हैं। मुख्यमंत्री भी सरकार व संगठन के कार्यों की वजह से काफी दिनों से व्यस्त चल रहे थे। आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से भी मुख्यमंत्री का विधायकों से मिलना नहीं हो पा रहा था। इसीलिए विधायक दल की बैठक बुलाई है और लंच का कार्यक्रम रखा है ताकि सभी से बातचीत हो सके।

हालांकि चंडीगढ़ में रहते हुए मुख्यमंत्री आमतौर पर मंगलवार और बुधवार को विधायकों से मिलते भी रहते हैं। मंगलवार को लंच के बाद विधायक, मुख्यमंत्री के साथ वन-टू-वन मुलाकात कर सकेंगे। इस मुलाकात के दौरान विधायक अपने हलके से जुड़े विकास कार्यों के अलावा प्रदेश स्तर के मुद्दों पर भी चर्चा करते हैं। मुख्यमंत्री को भी इन मुलाकातों के दौरान प्रदेशभर के राजनीतिक व अन्य घटनाक्रमों की बारीकी से जानकारी मिल जाती है।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। विधायकों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री तिरंगा यात्रा को लेकर भी फीडबैक ले सकते हैं। पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ हलकों में हो रही ‘धन्यवाद रैलियों’ पर भी मुख्यमंत्री विधायकों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री का सभी नब्बे हलकों में रैलियां करने का कार्यक्रम है। विधायकों द्वारा इसके लिए पहले सीएम का समय तय करवाया जाता है, इसके बाद रैली का आयोजन होता है।

बजट घोषणाओं पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री ने 2025-26 के वार्षिक बजट में कई नई योजनाओं की शुरूआत करने के साथ-साथ अधिकांश जिलों के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं की हैं। इन सभी घोषणाओं पर भी मुख्यमंत्री विधायकों से बातचीत करेंगे ताकि सभी परियोजनाओं को जल्द शुरू करवाया जा सके। इसमें कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिसके लिए जमीन की जरूरत होगी। इसके लिए विधायकों की ड्यूटी लगाई जा सकती है कि वे भू-मालिकों व किसानों के साथ संपर्क करके ई-भूमि पोर्टल के जरिये जमीन प्रबंध में मदद करें ताकि विकास प्रोजेक्ट जल्द शुरू हो सकें।

सड़कों पर लेंगे फीडबैक

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में जून माह तक प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत व कारपेटिंग करवाने का ऐलान किया था। इसके लिए पीडल्यूडी व मार्केटिंग विभाग के साथ-साथ स्थानीय निकायों – नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं को निर्देश दिए जा चुके हैं। विधायकों से उनके हलकों की सड़कों की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री लेंगे ताकि सड़कों पर काम मानसून से पहले पूरा करवाया जा सके।

Advertisement
×