बड़ोपल में गेहूं गोदामों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, पौने 3 लाख फीस और जुर्माना वसूला
फतेहाबाद , 2 मई ( हप्र)
सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को गांव बड़ोपल में गेहूं के गोदामों पर रेड की। सीएम फ्लाइंग को बड़ोपल में मार्केट फीस की चोरी करके अवैध तरीके से गेहूं का स्टॉक करने की सूचना मिली थी। टीम में एसआई सुनैना समेत 4 कर्मचारी थे। उनके साथ मार्केट कमेटी के सचिव यशपाल मेहता, मंडी सुपरवाइजर राजेश कुमार व ऑक्शन रिकाॅर्डर राजेश जाखड़ भी मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग टीम को बड़ोपल में फर्म रणजीत देवीलाल के गोदाम में 623 क्विंटल गेहूं, प्रवीन सिंगला पुत्र हरिराम सिंगला के गोदाम में 720 क्विंटल गेहूं, प्रवीण कुमार की फैक्टरी श्याम ट्रेडिंग कंपनी में 460 क्विंटल गेहूं खुले में रखी मिली। इसी प्रकार बड़ोपल के पास सड़क पर श्याम सुन्दर ट्रैक्टर-ट्राॅली में गेहूं भरकर स्टॉक करने के लिए नजदीक बनी दुकानों में ले जा रहा था। टीम के पूछे जाने पर श्याम सुन्दर ने बताया कि यह गेहूं बिना मार्केट कमेटी फीस भरे ले जाई जा रही थी। जिसमें 250 बैग में गेहूं भरी मिली। टीम ने बड़ोपल में गेहूं के निरीक्षण के बाद सभी से मौके पर ही कुल 2,73,912 रुपए मार्केट कमेटी, एचआरडीएफ फीस और जुर्माना भरवाया।