Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीएम फ्लाइंग की अवैध जींस रंगाई फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई

बिना शुद्विकरण सीधे नाले में छोड़ा जा रहा था रसायन युक्त पानी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
खरखौदा (सोनीपत), 1 मई (हप्र) सोनीपत रोड स्थित पेट्रोल पंप के निकट अवैध जींस रंगाई फैक्टरी पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री उडऩदस्ता (सीएम फ्लाइंग) और हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने छापा डाला। जांच में पता लगा कि फैक्टरी बिना किसी वैध अनुमति के चलाई जा रही थी और वहां से रसायन युक्त पानी बिना शुद्धिकरण के सीधे नाले में छोड़ा जा रहा था, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ आसपास की कृषि भूमि व फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम अपने साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार को लेकर फैक्टरी में पहुंची। पता लगा था कि फैक्टरी लंबे समय से चल रही है। टीम ने छापा डालने के दौरान पाया कि फैक्टरी में इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) जैसी कोई व्यवस्था नहीं थी। भारी मात्रा में हानिकारक केमिकल युक्त पानी फैक्टरी से सीधे बहाकर खुले में छोड़ा जा रहा था। टीम ने फैक्टरी में प्रयोग किए जा रहे रंगों, रसायनों और पानी के बहाव की विधियों का विस्तृत निरीक्षण किया और मौके से नमूने एकत्र किए। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

पूरी कार्रवाई के समय फैक्टरी संचालक मौके पर नहीं था। वहां श्रमिक और मैनेजर मिला। जब अधिकारियों ने फैक्टरी चलाने के दस्तावेज मांगे, तो वह प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के फील्ड अधिकारी अनिल कुमार ने संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है। टीम ने अवगत कराया कि फैक्टरी के संचालन के लिए बोर्ड से कोई स्वीकृति या लाइसेंस प्राप्त नहीं किया गया था, जो स्पष्ट रूप से प्रदूषण नियंत्रण कानूनों का उल्लंघन है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अवैध उद्योग न केवल पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा हैं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर डालते हैं। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
×