सीएम फ्लाइंग ने भरे निर्माण सामग्री के सैंपल, नप कार्यालय से रिकॉर्ड भी कब्जे में लेकर मुख्यालय भेजा
जींद (जुलाना), 3 जून (हप्र)
शहर की नाडा कॉलोनी में निर्माणाधीन गलियों का काम पूरा होने से पहले ही टूटने के मामले में प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है। सीएम फ्लाइंग मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची। मौके से निर्माण सामग्री के सैंपल भरे और नप कार्यालय से रिकॉर्ड कब्जे में लेकर रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है। वहीं नगर परिषद ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश चौधरी और एमई अमित श्योकंद को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए तो वहीं दोनों ठेकेदारों को नोटिस देकर जवाब भी मांगा जाएगा। यह मामला सोमवार को प्रशासन के समाधान शिविर में पहुंचा था।
उपनिरीक्षक बिजेंद्र बल्हारा के नेतृत्व में मंगलवार को 3 सदस्यीय सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची, जहां टीम ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की, वहीं मौके पर निर्माण सामग्री के सैंपल भी लिए। इसके बाद नगर परिषद कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया। फिर गली निर्माण से संबंधित नगर परिषद कार्यालय का रिकॉर्ड कब्जे में लेकर मुख्यालय भेज दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश चौधरी और एमई अमित श्योकंद को बुलाकर मामले को गंभीरता से लेने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि नाडा काॅलोनी व नवीनतम नाम चैतंग वैली में हाल ही बनाई नई गलियां टूटनी शुरू हो गई हैं। इनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसको लेकर कॉलोनी के लोग समाधान शिविर में पहुंचे, जहां डीसी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था। कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया था कि ठेकेदारों ने गलियों के निर्माण में नियमों को ताक पर रखा है। गलियों के निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग करने के कारण गलियां टूटनी शुरू हो गईं। वहीं प्लाॅटों से मिट्टी उठाकर गलियों में डाल दी, जिससे खाली प्लाॅटों में भी गड्ढे बन गए।
गली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के मामले में कार्यकारी अधिकारी और एमई को मौके पर जांच के लिए भेजा था, वहीं मामले में दोनों ठेकेदारों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। गली जहां-जहां से टूटी है वहां ठेकेदारों से ही ठीक करवाई जाएगी।
-सुरेंद्र सिंह, नगर आयुक्त, नगर परिषद जींद।