सीजेएम ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण
करनाल, 8 मई (हप्र) जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बृहस्पतिवार को सिविल अस्पताल में स्थापित नशा मुक्ति...
Advertisement
करनाल, 8 मई (हप्र)
जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बृहस्पतिवार को सिविल अस्पताल में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र में 6 मरीज भर्ती मिले। सीजेएम ने उनसे बातचीत की और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने मरीजों को नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करवाने पर प्रोत्साहित किया और मन से नशे को न कहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब भी नशे की तलब हो, तो वे अपने परिवारजनों और बच्चों का चेहरा याद करें जिससे उन्हें नशा मुक्त होने में मदद होगी। इसके अलावा उन्होंने मरीज के साथ उपस्थित उनके परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की और उनका आवश्यक मार्गदर्शन किया।
Advertisement
Advertisement
×