Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बच्चों को घर-घर जाकर पिलाई ‘ दो बूंद जिंदगी की’

जींद (जुलाना), 4 मार्च (हप्र) राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर पांच साल से छोटे बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई। इसके अतिरिक्त स्थानीय नागरिक हस्पताल के पीपी सेंटर की टीम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद (जुलाना), 4 मार्च (हप्र)

Advertisement

राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर पांच साल से छोटे बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई। इसके अतिरिक्त स्थानीय नागरिक हस्पताल के पीपी सेंटर की टीम ने स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मी जगदीप, अमरजीत, औमप्रकाश , दिनेश, गुरनाम तथा नर्सिग छात्राओं की टीम ने शहर की स्लम बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई और नियमित टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि जींद शहर में 27138 बच्चों के लक्ष्य में से 26 हजार से ज्यादा को पहले दो दिन में पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे किसी कारण आज भी पोलियो की खुराक लेने से वंचित रह गये, उनको मंगलवार को खुराक पिलाई जाएगी।

Advertisement
×