रेवाड़ी, 15 मई (हप्र)
रेवाड़ी में दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को रेवाड़ी का तापमान 43 डिग्री पर पहुंच गया। यह इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है। लोग कूलर व एसी के नीचे बैठकर गर्मी से राहत ले रहे हैं। बाजारों में एकाएक कूलर व एसी की डिमांड बढ़ गई है। वहीं बच्चों ने दोपहर में गर्मी से राहत पाने के लिए स्वीमिंग पूल व जोहड़ आदि का रूख कर लिया है।
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से जिला में गर्मी का दौर निरंतर बढ़ रहा है। हालांकि शाम के समय पिछले कुछ दिनों में बूंदाबांदी व आंधी का दौर चला। लेकिन सूर्य के तख्त तेवर से गर्मी कम नहीं हो रही है। तेज धूप से जहां घास जलने लगी है, वहीं छोटे पौधे व सब्जियां के पौधे झुलसने लगे हैं। लोग बालकनी में रखे अपने पौधों को छाया में रख उनका बचाव करने में जुटे हुए हैं।
बृहस्पतिवार को रेवाड़ी का अधिकतम तापमान बढक़र 43 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री रिकार्ड किया गया। आज सीजन की सबसे अधिक गर्मी पड़ी। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री था और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रिकार्ड किया गया था। गर्मी बढ़ते ही बिजली की जरूरत भी बढ़ने लगी है।