Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्य सचिव ने चुनाव आयुक्त के साथ की समीक्षा बैठक

राज्य निर्वाचन आयोग को पूरा सहयोग देगी सरकार : मुख्य सचिव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 10 फरवरी (ट्रिन्यू)

हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ़ विवेक जोशी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह को आश्वासन दिया है कि आगामी नगर निकाय चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन पूरा सहयोग देगा। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त और मुख्य सचिव ने सोमवार को यहां राज्य में नगर निकायों के आम चुनावों की तैयारियों के संबंध में संयुक्त रूप से बैठक की।

Advertisement

बैठक के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू करने, कानून एवं व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, जलापूर्ति एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, आबकारी एवं कराधान तथा अन्य मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 8 नगर निगमों के अलावा 4 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के आमचुनाव घोषित किए हैं। निगम में मेयर तथा परिषद व पालिका में चेयरमैन/अध्यक्ष के डायरेक्ट चुनाव होंगे।

इसी तरह से सोनीपत और अंबाला सिटी नगर निगम में मेयर, नगर परिषद सोहना (गुरुग्राम) और नगर पालिका असंध (करनाल) तथा इस्माइलाबाद (कुरुक्षेत्र) के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होगा। नगर पालिका, लाडवा (कुरुक्षेत्र) के वार्ड नंबर 11, नगर पालिका, सफीदों (जींद) के वार्ड नंबर 14 और नगर पालिका, तरावड़ी (करनाल) के वार्ड नंबर 5 के पार्षदों के लिए भी उप-चुनाव होना है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम, पानीपत को छोड़कर, इन नगर निकायों के आम/उपचुनावों के लिए मतदान 2 मार्च को होगा।

नगर निगम, पानीपत के मेयर और वार्ड पार्षदों के लिए मतदान 9 मार्च को होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बतया कि 33 नगर निकायों में कुल 644 वार्ड होंगे, जहां मतदान होगा। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 78, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 55, पिछड़ा वर्ग (ए) के लिए 29, पिछड़ा वर्ग (ए) की महिलाओं के लिए 34, पिछड़ा वर्ग (बी) के लिए 08, पिछड़ा वर्ग (बी) की महिलाओं के लिए 30, महिलाओं के लिए 111 और अनारक्षित श्रेणियों के लिए 299 वार्ड शामिल हैं।

निकायों के चुनावों के लिए 4 हजार 469 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। बैठक में उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) वर्षा खंगवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

चुनाव के बाद होगा सीईटी का ऐलान

हरियाणा में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती के लिए जरूरी कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं को अभी निकाय चुनाव तक परीक्षा का इंतजार करना पड़ेगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की टीमों द्वारा प्रदेश भर का दौरा करके परीक्षा केंद्रों का चयन तो कर लिया है, लेकिन प्रदेशभर में दसवीं तथा 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो चुका है। प्रदेश में 8 नगर निगमों, 4 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के आमचुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। निकाय चुनाव के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में चुनावा आचार संहिता लगी हुई है। चुनाव आचार संहिता के दौरान अगर आयोग द्वारा परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान किया जाता है तो विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर कोर्ट जा सकते हैं। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस परीक्षा परिणाम को लेकर कोर्ट चली गई थी।

Advertisement
×