यमुना नदी में डूबने से चौगावां के युवक की मौत
इन्द्री, 13 नवंबर (निस)
उपमंडल के गांव चौगावां के एक युवक की यमुना में डूबने से हुई मौत के बाद परिजनों ने इन्द्री थाने में एकत्र होकर रोष जताया। ग्रामीणों ने चंद्राव के एक व्यक्ति पर तांत्रिक विद्या किये जाने के आरोप लगाए।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तांत्रिक विद्या के चलते युवक की बलि दी गई। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियोंं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों व ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। गांव चौगावां के रहने वाले 22 वर्षीय संदीप की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई थी। परिजन अब यह सारा मामला तंत्र विद्या से जोड़ कर देख रहे हैं। युवक के डूबने की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके पश्चात मृतक संदीप के पिता धर्मपाल सहित चौगावां के ग्रामीण बड़ी संख्या में इन्द्री थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को मामले की शिकायत दी। परिजनों ने शिकायत में बताया कि उनका लड़का संदीप दो दिन पहले चंद्राव गांव में अपने दोस्त के कहने पर माता की चौकी पर गया था। रात के समय चौकी के दौरान हाजिरी देने के लिए कुछ लोग यमुना घाट पर गए थे। उनमें संदीप भी शामिल था। फिर अचानक उसके डूबने से हुई मौत की सूचना उन्हें मिली।
मृतक के पिता धर्मपाल ने कहा कि उनके लड़के संदीप की तांत्रिक विद्या के चलते बलि दी गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पुत्र माता की चौकी की हाजिरी देने के लिए चंद्राव के कुछ युवकों ने बुलाया हुआ था। रात के समय उनके पुत्र की यमुना में डूबने की खबर उन्हें एक युवक द्वारा दी गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पुत्र की डूबने से नहीं बल्कि उसपर तांत्रिक विद्या किए जाने से उसकी मौत हुई है।
मृृतक संदीप के पिता ने कहा कि उनके पुत्र की मौत के बाद पुलिस द्वारा शिकायत भी दर्ज नहीं की गई। उन्होंने थाना प्रभारी से न्याय दिलाने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि चौगावां गांव के युवक का यमुना नदी में डूबने का मामला सामने आया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। मृतक संदीप के पिता धर्मपाल ने थाने में चंद्राव के एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।