चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया नालियों व गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
बहादुरगढ़, 8 अप्रैल (निस)
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने मंगलवार को वार्ड 16 के मजीद मोहल्ले में गलियों व नालियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा, सीमा सुनील राठी का वार्ड वासियों ने फूलमालाएं भेंट कर स्वागत किया।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने मौके पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में सामग्री की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। विकास कार्य में किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित आधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से मजीद मोहल्ले में नालियों व गलियों को बनाने की मांग की जा रही थी और आज निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया है और इस विकास कार्य पर लगभग 34 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी।
इस अवसर पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा (पालेराम), चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, शतीश नंबरदार, सीमा सुनील
राठी, पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला, संदीप सैनी, मनमोहित गुप्ता सहित काफी संख्या में वार्ड के निवासी मौजूद थे।