Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्रीय ट्रेड यूनियन का सम्मेलन संपन्न

कैथल, 27 अक्तूबर (हप्र) केंद्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी ने जिला कैथल-कुरुक्षेत्र का सम्मेलन स्थानीय दक्ष प्रजापति धर्मशाला ढांड में आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता कामरेड कमल कुमार जिला प्रधान ने की। संचालन क्रान्तिकारी पार्टी एसयूसीआई (कम्युनिस्ट ) के जिला सचिव कामरेड...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के ढांड में रविवार को आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते कामरेड हरि प्रकाश। -हप्र
Advertisement

कैथल, 27 अक्तूबर (हप्र)

केंद्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी ने जिला कैथल-कुरुक्षेत्र का सम्मेलन स्थानीय दक्ष प्रजापति धर्मशाला ढांड में आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता कामरेड कमल कुमार जिला प्रधान ने की। संचालन क्रान्तिकारी पार्टी एसयूसीआई (कम्युनिस्ट ) के जिला सचिव कामरेड राजकुमार सारसा ने किया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता के तौर पर केंद्रीय ट्रेड यूनियन के नेता कामरेड हरि प्रकाश हरियाणा राज्य सचिव ने सम्बोधित किया। सम्मेलन में जिला सचिव कामरेड विनोद शाक्य ने विस्तृत रिपोर्ट पेश की।

Advertisement

मुख्य वक्ता कामरेड हरि प्रकाश ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन का लक्ष्य पूंजीवादी व्यवस्था को उखाड़ कर मजदूर वर्ग की राजसत्ता समाजवादी व्यवस्था लागू करना है।

उन्होंने कहा कि अभी जो केंद्र-राज्य की भाजपा सरकार मजदूर विरोधी चार लेबर कोड लेकर आई है उसका विरोध जारी है। इसके अलावा न्यूनतम वेतन 28 हजार रुपए महीना देने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, स्कीम वर्करों को कर्मचारी का दर्जा देने, 8 घंटे की ड्यूटी को 12 घंटे करने के खिलाफ, भवन निर्माण मजदूरों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल करने आदि मांगों के खिलाफ एक जबरदस्त आंदोलन की जरूरत है तभी हम अपनी मांगों को हासिल कर सकते हैं। सम्मेलन को भाईचारा संगठन आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड बाबूराम, नौजवान संगठन डीवाईओ के जिला प्रधान कामरेड नरेश कुमार ने भी संबोधित किया।

कामरेड सुभाष चंद्र पबनावा बने जिला प्रधान

यूनियन के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए नई जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें जिला प्रधान कामरेड सुभाषचंद्र पबनावा, जिला सचिव विनोद शाक्य कैथल, उपप्रधान शीशपाल जडौला, उपप्रधान महेंद्र सिंह कतलारी, सलाहकार नरेश कुमार, कृष्ण चंद, सदस्य मोहनलाल ढांड,भाग सिंह कैथल, पालाराम रमाना,रमेश नौच,विकास बंदराना,विनोद बाबा लदाना, प्रेम गुहना, महावीर कौल,गोविंद राजोंद,सुरेश भागल, उषा ढांड, सुमन ढांड, आशा देवी कुरुक्षेत्र,संतोष देवी ढांड, मा.सूरज ,चुडिया राम धनौरी,सोहन लाल ढांड समेत 23 सदस्य कमेटी का गठन किया गया।

Advertisement
×