Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा के जल संकट पर केंद्र करे हस्तक्षेप : सैलजा

प्रदेश में पानी की कमी पर जतायी चिंता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुमारी सैलजा।
Advertisement

चंडीगढ़, 4 मई (ट्रिन्यू)

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में गहराये जल संकट पर केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने भाखड़ा डैम से हरियाणा को मिलने वाले जल में हो रही कटौती पर चिंता जताते हुए सुझाव दिया है कि हरियाणा को मिलने वाले जल हिस्से में न्यूनतम 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए ताकि राज्य की बढ़ती जनसंख्या, सिंचाई योग्य भूमि और औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।

Advertisement

इधर, सैलजा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को पत्र लिखकर प्रदेश में बढ़ रहे जल संकट को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पानी देने में पंजाब मनमानी कर रहा है, जबकि हरियाणा में जल संकट काफी गंभीर बना हुआ है। भाखड़ा बांध के तहत हरियाणा को 9500 क्यूसिक जल मिलने का अधिकार है। लेकिन पंजाब सरकार की ओर से निरंतर इसमें कटौती की जा रही है। सैलजा ने कहा कि हरियाणा, देश के अन्न उत्पादन और औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाता है।

Advertisement
×