Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धूमधाम से मनायी होली, मनमुटाव भुला लगाया एक-दूसरे को रंग

नारनौल, 26 मार्च (हप्र) जिले भर में धुलंडी पर्व छिटपुट घटनाओं को छोड़कर धूमधाम से मनाया गया। आपसी मनमुटाव भुलाकर लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया। छोटा हो या बड़ा, सभी ने इस त्योहार का जमकर मजा लिया। लोगों ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के शंभु दयाल स्कूल में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन एवं होली महोत्सव में भाग लेते मेयर निखिल मदान।-हप्र
Advertisement

नारनौल, 26 मार्च (हप्र)

जिले भर में धुलंडी पर्व छिटपुट घटनाओं को छोड़कर धूमधाम से मनाया गया। आपसी मनमुटाव भुलाकर लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया। छोटा हो या बड़ा, सभी ने इस त्योहार का जमकर मजा लिया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कई जगहों पर लोग डीजे की धुनों पर नाचते भी नजर आए। युवाओं व बच्चों की टोलियां एक दूसरे को रंग गुलाल लगाती हुई गलियों में देखी गईं। मोहल्ला खडख़ड़ी के नरसिंह भगवान मंदिर में महिलाओं ने तिलक होली खेली।

Advertisement

रंगारंग प्रस्तुतियां देकर बांधा समां

रेवाड़ी (हप्र) : शहर के सेक्टर-1 स्थित होली पार्क में सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम हुआ। इसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने होली से संबंधित रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। मुख्यातिथि उद्योगपति एमपी गोयल, विशिष्टातिथि पार्षद राजेन्द्र सिंहल व दीपक सैनी रहे। आयोजनकर्ता कौशल गुप्ता व रवि ने पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। कौशल गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में सेक्टर के सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर गुलाल से होली पर्व का आनंद उठाया। आशिमा, स्मृति, रेहा, जान्सी, निलेश, नीलाक्षी, हिनाया, एशान, रिद्धि, याक्षी, पूर्वी, आर्व, पार्थ, आदया ने जहां अपनी प्रस्तुति से समा बांधा, वहीं, सुरेश, संतोष, स्नेहलता, बिमला, राजेश, सज्जन, राजेश, भटनागर, नीरज, देवन्द्र आदि ने सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम में मुदित, संजीव, सतबीर, रामतीर्थ, निरंजन, लनित, दिनेश, सुरेन्द्र सोनी आदि ने सहयोग किया।

मेयर ने युवाओं के साथ उड़ाया गुलाल

सोनीपत (हप्र) : मेयर निखिल मदान ने फाग पर क्षेत्रवासियों को रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं दीं और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आपसी मतभेद भूलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में फाग मनायें। इससे न केवल भाईचारा बल्कि सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होगा। शंभु दयाल स्कूल में श्री श्याम बालाजी मंडल द्वारा श्री श्याम संकीर्तन एवं होली महोत्सव में मेयर मदान ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। उन्होंने खाटू श्याम बाबा को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत मेयर मदान ने अपने बहालगढ़ रोड स्थित निजी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और युवा साथियों से मुलाकात कर उन्हें रंग-गुलाल लगाकर होली मनायी। इस दौरान हरि कौशिक, आदित्य मित्तल, राहुल शर्मा, पूर्व पार्षद बिन्नी भारद्वाज, पूर्व पार्षद डॉ. राकेश नरवाल, भले राम जांगड़ा ,बलराज वशिष्ठ, अनिल सैन, प्रेम रेलन, सौरभ सचदेवा, परवीन सिसोदिया, ओमबीर धनखड़, राजकुमार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, नरेश कंसल, आनंद कंसल, सौरभ शर्मा, कुलदीप वत्स व नीरज शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

हनुमान जोहड़ी मंदिर में मनाया फाग महोत्सव

भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर में आयोजित मेले में मौजूद महंत चरणदास। -हप्र

भिवानी (हप्र) : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में फाग महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तथा बालाजी की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति एवं समृद्धि की मन्नत मांगी। फाग महोत्सव के दिन मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और जमकर खरीदारी की। मेले में महिलाओं और बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने बताया कि होली पर्व के अगले दिन फाग पर हर वर्ष यहां पर फाग महोत्सव मनाया जाता है, जिसमें देश भर से श्रद्धालु पहुंचते है तथा बालाजी के दर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि फाग महोत्सव मनाने की यह परंपरा करीब 400 वर्ष पुरानी है। भिवानी की प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम में ब्रह्मावत्सों ने राजयोगिनी बीके सुमित्रा व बीके आरती के मार्गदर्शन में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया। बीके सुमित्रा बहन ने उपस्थितजनों को होली का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व स्नेह, प्रेम व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर बीके बंटी, बीके शारदा, बीके सुशील, बीके संतोष, बीके सुनीता, बीके किरण, बीके संतरा, बीके मंजू, बीके शुभम व मीडिया प्रभारी बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Advertisement
×