Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर केस दर्ज

कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (एजेंसी)

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी के नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के तहत 12,748 कक्षाओं व स्कूल भवनों के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। एसीबी ने बुधवार को जानकारी दी कि यह घोटाला करीब 2,000 करोड़ रुपये का है और इसमें अत्यधिक बढ़ी हुई दरों पर ठेके दिए गये थे। हर कक्षा का निर्माण 24.86 लाख रुपये में किया गया, जो सामान्य लागत से 5 गुना अधिक है। बयान के मुताबिक, यह कार्य आप से जुड़े 34 ठेकेदारों को सौंपा गया था। आरोप है कि 5 स्कूलों में 42.5 करोड़ रुपये का काम बिना उचित निविदाओं के किया गया। भाजपा नेता हरीश खुराना, कपिल मिश्रा और नीलकंठ बख्शी ने मामले में शिकायत दी थी। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एसीबी को अरविंद केजरीवाल की भूमिका की भी जांच करनी चाहिये। वहीं, आप नेताओं का कहना है कि सिसोदिया और जैन को पार्टी की पंजाब इकाई का प्रभारी तथा सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने के मद्देनजर उन पर दबाव बनाने एवं डराने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement
×