Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मां-बेटे से मारपीट में 11 के खिलाफ केस दर्ज

हथीन, 12 सितंबर (निस) बच्चों की लड़ाई का उलहाना देने गई महिला और उसके बेटे के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। मारपीट में घायल हुई मां की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे हायर सेंटर में दाखिला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हथीन, 12 सितंबर (निस)

बच्चों की लड़ाई का उलहाना देने गई महिला और उसके बेटे के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। मारपीट में घायल हुई मां की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे हायर सेंटर में दाखिला कराया गया है। उटावड़ थाना पुलिस ने नामजद 11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। गांव रूपडाका के पोटया मोहल्ला निवासी आजम ने बताया कि वह ट्रक चालक की नौकरी करता है। बीती 8 सितंबर को आजम के बच्चों के साथ पड़ोस में रहने वाले याकूब के बच्चों ने मारपीट की। इस बात का उलहाना देने के लिए आजम की मां याकूब के घर गई। इसी बात को लेकर 11 लोगों ने लाठी-डंडे लेकर उस पर हमला कर दिया।

Advertisement

हमले में आजम और उसकी मां रहसीन घायल हो गई। रहसीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उटावड़ थाना पुलिस ने सराफत, नोशाद, सोएब, याकूब, एजाज, मुबीन, सहरूनी, बनू, सब्बीर, अरशद और सखावत के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।

Advertisement
×