एनएच 152-डी पर कैंटर से टकरायी कार, 2 मरे; 3 घायल
जींद, 7 दिसंबर(हप्र)
नेशनल हाईवे नम्बर 152- डी पर कार और कैंटर की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद राहगीरों की सहायता से कार सवार घायलों को जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी डॉ. गुंजन, भाजपा नेता सुरेंद्र सिसोदिया और जफर तथा दो अन्य साथी राजगढ़ से कश्मीर घूमने के लिए जा रहे थे। जब वह दोपहर बाद जींद जिले की सीमा में तलोड़ा खेड़ी के पास एनएच 152-डी पर पहुंचे तो आगे चल रहे कैंटर के साथ उनकी कार टकरा गई। इसमें कार चला रहे जफर और एक अन्य की मौत हो गई, जबकि राजगढ़ में अस्पताल चलाने वाले डॉ. गुंजन और भाजपा नेता सुरेंद्र सिसोदिया तथा एक अन्य घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। एक मृतक और एक घायल की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी है।