ब्राह्मण सभा ने 150 बुर्जुगों को किया सम्मानित
बल्लभगढ़, 27 अप्रैल (निस)
भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस पर फरीदाबाद में ब्राह्मण समाज के 80 साल की आयु से ऊपर के 150 बुर्जुगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह गायत्री परिवार द्वारा हवन से की गई। हवन में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने आहुति डालकर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की और दिवंगत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखा। उसके बाद सभी बुर्जुगों का सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे पूर्व मंत्री व बल्लभगढ विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, बलजीत कौशिक, शास्त्री गिरिराज भारद्वाज, सुमित गौड, तेजप्रकाश भारद्वाज, विनोद कौशिक के कर कमलों से यह सम्मान दिया गया। फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष बृजमोहन बातिस ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी बुजुर्गों व अतिथियों का धन्यवाद किया।