Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रक्तदाता को मिलती है तनाव से मुक्ति : राजीव जैन

डीसीआरयूएसटी में आयोजित शिविर में 158 ने किया रक्तदान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत स्थित डीसीआरयूएसटी में आयोजित शिविर में रक्तदाता की हौसला अफजाई करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 2 अप्रैल (हप्र) मेयर राजीव जैन ने कहा कि रक्तदान प्राप्तकर्ता को तो जीवन देता है ही बल्कि रक्तदाता को भी तनाव मुक्त करके दूसरे लोगों से जुड़ने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को प्रत्येक 4 माह में रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल की एनसीसी व एनएसएस ने संयुक्त रूप से मिलकर यूथ रेडक्रॉस, सोनीपत के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि मेयर राजीव जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.श्री प्रकाश सिंह ने की। रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावरा प्रोफेसर व कर्मचारियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और 158 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।मेयर जैन ने कहा कि रक्तदान करने से केवल प्राप्तकर्ताओं को ही लाभ नहीं होता है बल्कि रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। रक्तदान करने से आपके भावनात्मक और शारीरिक तौर पर लाभ होता है। हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।

Advertisement

Advertisement
×