Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जल्द होगी खंड पंचायत अधिकारियों की नियुक्तियां : पंवार

ललित शर्मा/हप्र कैथल, 26 नवंबर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश भर के तमाम खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के पदों को जल्दी ही भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में मंगलवार को संविधान दिवस समारोह में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को सम्मानित करते डीसी प्रीति। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 26 नवंबर

Advertisement

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश भर के तमाम खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के पदों को जल्दी ही भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों ग्राम सचिव के पदों को भरने का काम किया गया है। बीडीपीओ के पदों को भी जल्द भरा जाएगा। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास को लेकर गंभीर है। इसलिए सब कुछ सरकार के संज्ञान में है।

दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित समाचार

ध्यान रहे कि 26 नवंबर को ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने इस संबंध में समाचार प्रकाशित किया था। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार कैथल में संविधान दिवस समारोह में शिरकत करने आए थे। ‘दैनिक ट्रिब्यून’ में प्रकाशित खबर के बारे में पूछे जाने के बाद मंत्री ने यह बात कही। बता दें कि दैनिक ट्रिब्यून में मंगलवार को बीडीपीओ बेचारे ...काम के बोझ के मारे! शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ है। समाचार में ब्लाक स्तर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के रिक्त पदों की बात बताई गई थी। समाचार में बताया गया था कि राज्य भर में 144 खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के स्वीकृत पदों में से 60 पद खाली पड़े हैं।

एक बीडीपीओ पर कई कई ब्लाकों का कार्यभार होने के कारण काम बाधित हो रहे हैं। यह समस्या लंबे समय है और इससे गांव के विकास का पहिया सही से चल नहीं पा रहा है। मंत्री के इस बयान के बाद अब उन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों में भी उम्मीद जगी है जिनके पास कई कई ब्लाकों का कार्यभार है।

पंचायत विभाग 1000 गांवों में खोलेगा सांस्कृतिक केंद्र

प्रदेश की 1000 ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरियां खोली जाएंगी, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे और अच्छी उपलब्धि हासिल करेंगे। यह बात प्रदेश के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कैथल में संविधान दिवस समारोह में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने एक लाख 46 हजार युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के मैरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया है। अभी संकल्प पत्र में पार्टी ने फैसला किया है कि इन 5 सालों में दो लाख नौकरियां और दी जाएंगी। इसके साथ ही 1000 गांव में सांस्कृतिक केंद्र खोले जाएंगे, जहां महिलाएं एक साथ बैठकर भजन-कीर्तन कर सकें। एक हजार गांव की फिरनी को पक्का करके उसमें स्ट्रीट लाइट लगाएंगे। प्रदेश में 19 हजार तालाब हैं। पहले फेज में 6 हजार तालाबों का सुधारीणकरण करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा सभी गांव में समान रूप से विकास कार्यों के लिए बजट दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को मकान दिए जाएंगे।

Advertisement
×