Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नायब सरकार के बजट में दिखेगी भाजपा के ‘नॉन-स्टॉप’ नारे की झलक

मुख्यमंत्री की मंत्रियों-विधायकों व अधिकारियों के साथ प्री-बजट चर्चा सम्पन्न
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्यमंत्री नायब सैनी।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़, 4 मार्च

मुख्यमंत्री नायब सैनी की मंत्रियों, विधायकों व प्रशासनिक सचिवों सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दो दिवसीय प्री-बजट बैठक मंगलवार को सम्पन्न हो गई। अब मुख्यमंत्री कुछ विभागों के साथ भी अलग से बैठक करेंगे ताकि बजट में नई योजनाओं व विभागों की जरूरतों के हिसाब से फंड का प्रबंध किया जा सके। सोमवार को शुरू हुई प्री-बजट परामर्श बैठकों के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा के अलावा विपक्षी दलों के विधायकों ने भी शिरकत की और अपने-अपने सुझाव रखे।

दो दिवसीय बैठक में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार, खेल सुविधाएं, जलापूर्ति, बिजली, परिवहन, औद्योगिक विकास, सरकारी संपत्तियों का बेहतर उपयोग, प्राकृतिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना, नशे के नेटवर्क का उन्मूलन, नशे के आदी लोगों का पुनर्वास, समूचित सिंचाई जल वितरण, सरकारी विभागों का डिजिटलीकरण, अधिकारियों के लिए आवास सुविधा, साइबर अपराध से निपटना, क्षमता निर्माण और यातायात प्रबंधन सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

सरकार की ओर से इस तरह के संकेत भी मिले हैं कि इस बार का बजट महिलाओं, युवाओं व खिलाड़ियों को समर्पित रह सकता है। बेशक, किसानों, मजदूरों सहित दूसरे वर्गों के लिए भी बजट में नई घोषणाओं का ऐलान संभव है। लेकिन चूंकि बजट महिला दिवस के कुछ दिन बाद ही पेश हो रहा है, ऐसे में महिलाओं को विशेष तोहफे मिलने की उम्मीद है। इस बजट में भाजपा अपने चुनावी संकल्प-पत्र के वादों को भी शामिल करने की कोशिश करेगी।

वित्त मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी मौजूदा सरकार का पहला बजट पेश करेंगे। संभावित कार्यक्रम के तहत वे 13 मार्च को बजट पेश करेंगे। परामर्श बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रियों और विधायकों द्वारा हरियाणा प्रदेश और इसके नागरिकों के कल्याण हेतु दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को बजट में शामिल करने की कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार नॉन-स्टॉप बजट पेश करेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के सतत विकास को और गति देने के लिए आगामी राज्य बजट में इन्हें शामिल किया जाएगा। हमारा लक्ष्य ऐसा बजट पेश करना है, जो राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए समृद्धि लाए। मुख्यमंत्री ने विधायकों को अपने सुझाव लिखित रूप में प्रस्तुत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया ताकि सभी महत्वपूर्ण सुझावों को सम्माहित कर प्रदेश में हो रहे नॉन स्टॉप विकास को और तीव्र गति प्रदान की जा सके।

उन्होंने कहा कि हम ऐसा बजट बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे नागरिकों की जरूरतों और आकांक्षाओं पर खरा उतरे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परामर्श बैठक में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों का धन्यवाद भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कई दिनों से समाज के विभिन्न हितधारकों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ कर बजट-पूर्व परामर्श बैठकें आयोजित की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगामी बजट हरियाणा के लोगों की आकांक्षा और अपेक्षाओं के अनुरूप हो।

इससे पहले गुरुग्राम में उद्योग और विनिर्माण, हिसार में किसान और कृषि वैज्ञानिक, कुरुक्षेत्र में युवा और स्टार्टअप उद्यमी, पंचकूला में विभिन्न क्षेत्रों की प्रभावशाली व उद्यमी महिलाएं, पानीपत में कपड़ा उद्योग के प्रतिनिधि और फरीदाबाद में विनिर्माण हितधारकों सहित विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं।

इस वर्ष प्रदेश सरकार ने एक अन्य अभिनव पहल भी शुरू की है, जिसके तहत प्रदेश के प्रबुद्ध नागरिक बजट पर ऑनलाइन सुझाव दे सकते हैं। अभी तक ऑनलाइन पोर्टल पर जनता से 10,000 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, कैबिनेट मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा, विपुल गोयल, राव नरबीर सिंह, श्याम सिंह राणा, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement
×