भाजपा का लक्ष्य, पथ एवं प्रण अंत्योदय है : कंवरपाल
जगाधरी/ छछरौली, 26 मार्च (हप्र/निस)
पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. कंवर पाल गुर्जर ने बुधवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दादुपुर जट्टान, घिसरपड़ी, कोट, हडौली, मुकारोपुर, ढाकवाला, लेदी, ताहरपुर, ताहरी आदि में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सभी को साथ लेकर जन कल्याण में लगे हुए हैं। चौ. कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार ऐसे ही जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य रह गए हैं या अधूरे पड़े हैं, उन सभी को जल्द पूरा कर दिया जाएगा । पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जा रही हैं। कंवरपाल ने कहा कि भाजपा के संगठन में विचारधारा का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य अंत्योदय, पथ अंत्योदय, प्रण अंत्योदय है।
इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, शिवकुमार शर्मा, सुशील मान, सरबजीत सिंह, रामपाल शर्मा, दर्शन लाल, राजकुमार शर्मा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि भी मौजूद रहे।