हिसार, 22 जून (हप्र)
नगर परिषद और नगरपालिका के चुनावों में हिसार और फतेहाबाद के 6 निकायों में से भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी ने सिर्फ एक में जीत मिली है। बाकी 5 स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। फतेहाबाद में दो नगर परिषद और दो नगरपालिका, वहीं हिसार में नगर परिषद व नगरपालिका की एक-एक सीट पर चुनाव था। भूना पालिका में गठबंधन ने प्रत्याशी नहीं उतारा था। हिसार की हांसी परिषद के चेयरपर्सन चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीन अलावादी ने भाजपा की मीनू को 5505 मतों से हराया। प्रवीन अलावादी को 20428 और मीनू को 14923 वोट मिले। बरवाला पालिका के चेयरमैन पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रमेश बैटरीवाला ने जजपा प्रत्याशी रामकेश बंसल को 2223 मतों से शिकस्त दी। रमेश बैटरीवाला को 8580 और रामकेश बंसल को 6357 वोट मिले।

फतेहाबाद परिषद चेयरमैन पद में भाजपा के राजेंद्र सिंह खिची ने निर्दलीय प्रत्याशी विरेंद्र को 1059 वोटों से हराया। खिची को 13842 और विरेंद्र को 12873 वोट मिले।
टोहाना परिषद के चेयरमैन पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार ने जजपा के रमेश चंद्र को 4240 वोटों से हराया। नरेश कुमार को 14113 और रमेश चंद्र को 9873 वोट मिले।
रतिया पालिका के चेयरपर्सन पद पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति खन्ना ने निर्दलीय सुषमा रानी को 1349 वोटों से हराया। प्रीति को 7290 और सुषमा को 5941 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी अंजू बाला तीसरे स्थान पर रही।
भूना पालिका के चेयरमैन पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अर्पणा ने निर्दलीय प्रत्याशी भजनलाल को 3878 वोटों से हराया। अर्पणा को 7339 और भजन लाल को 3461 वोट मिले। यहां पर गठबंधन ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था।