भाजपा सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ आगे बढ़ रही : कंवरपाल गुर्जर
जगाधरी/ छछरौली, 20 मार्च (हप्र/ निस)
बृहस्पतिवार को पूर्व केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधान सभा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा कर लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। क्षेत्र के गांव सिंघपुरा, शेरपुर, चुहड़पुर,ऊर्जनी, याकूबपुर, दसौरा, भीलपुरा, शहजादपुर, शेखुमाजरा, जयधरी, भूलखेड़ी, गनौला, गनौली, लेदा खादर आदि में आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, कल्याण सिंह, गुलशन अरोड़ा, जगदीश धीमान, मामचंद, संजीव सैनी, पलक अग्रवाल, कटार सिंह, राकेश शेखू माजरा, जंगशेर गनौली, संजय आदि भी मौजूद रहे।