Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक राष्ट्र-एक चुनाव को सिरे चढ़ाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध : छाबड़ा

कैथल, 8 मई (हप्र) भाजपा जिला कार्यालय में एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने की। मुख्यातिथि के तौर पर एक राष्ट्र-एक चुनाव के प्रदेश सह संयोजक मदन मोहन छाबड़ा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के भाजपा कार्यालय में आयाेजित बैठक में मौजूद कार्यकर्ता।   -हप्र
Advertisement

कैथल, 8 मई (हप्र)

भाजपा जिला कार्यालय में एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने की। मुख्यातिथि के तौर पर एक राष्ट्र-एक चुनाव के प्रदेश सह संयोजक मदन मोहन छाबड़ा ने शिरकत की। मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव को सिरे चढ़ाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इस मुद्दे पर जहां राजनीतिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं जनमत हासिल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अब हरियाणा भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिये जनमत हासिल करने की रणनीति तैयार की है। युवा व अन्य वर्गों के साथ 100 से ज्यादा सम्मेलन किए गए हैं। छाबड़ा ने बताया कि अभी तक 100 से ज्यादा सम्मेलन हो चुके हैं, जिनमें किसान, व्यापारी, युवा, शिक्षक और प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों के बीच में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान के साथ आमजन को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज एक राष्ट्र-एक चुनाव का विरोध कर रही है, लेकिन वर्ष 1967 तक देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए देश में अलग-अलग चुनाव कराने की रिवायत शुरू की थी। मौके पर चैयरमैन कर्मवीर कौल, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित, अजीत चहल, शक्ति सौदा, राजेश बिदान, सुभाष भगत, रविंदर धीमान, प्रदीप भट्ट, अरुण वर्मा, डॉ. श्रवण कौशिक, सुमित कल्याण, विजय भारद्वाज मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×