किसान की आमदनी दोगुनी करने के लिए भाजपा सरकार वचनबद्ध : धर्मबीर सिंह
महेंद्रगढ़, 6 जून (हप्र)
विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शुक्रवार को गांव पाली में किसान महासभा का आयोजन किया गया। महासभा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक कंवर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। धर्मबीर सिंह ने कहा कि किसान महासभा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाना है और किस देश का किसान व युवा मजबूत होने पर ही वह देश विकसित हो पाएगा। यह महासभा पूरे देश में 29 मई से 12 जून तक चलेगी। उन्होंने कहा कि किसान की आमदनी दोगुनी करना भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इस महासभा के माध्यम से किसान विभागों द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है। उन्होंने किसानों से आह्नान किया कि किसान ड्रिप सिंचाई प्रणाली का प्रयोग करें, जिससे पानी का भी सही इस्तेमाल होता है और पैदावार भी अच्छी होती है। उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। महासभा में कृषि विज्ञान केंद्र से आए अधिकारियों ने बताया कि किसानों को फसलों में नैनो यूरिया व डीएपी का प्रयोग सही मात्रा में करने की पूरी जानकारी दी। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने किसानों को भेड़, बकरी, भैंस व गाय पर दी जा रही सब्सिडी के बारे में विस्तृत में जानकारी दी। किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एनएफएसएम स्कीम, मेरा पानी मेरी विरासत आदि योजनाओं की भी जानकारी दी गई। मौके पर एसडीएम अनिल कुमार यादव,जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. अनिल जांगड़ा, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. अजय कुमार, बीडीपीओ मनोज कुमार, बिजली वितरण निगम के एसडीओ सुनिल कुमार, पशु विज्ञान केंद्र से डॉ. योगेन्द्र व सरपंच देशराज समेत विभिन्न गांवों से आए किसान मौजूद रहे।