भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल : रामपाल माजरा
पानीपत, 1 जून (हप्र)
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें। प्रदेश की जनता भाजपा व कांग्रेस पार्टियों की सरकारों के कामकाज से परेशान हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता ने इस बार इनेलो को मौका देने का मन बना लिया है। रामपाल माजरा रविवार को इसराना के निहाल गार्डन में कार्यकर्ताओं की हलका स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
रामपाल माजरा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा करना तो दूर रहा, किसानों पर काले कानून थोपे गए और उनको हटवाने के लिए किसानों ने धरने दिए, जिसमें करीब 750 किसानों ने अपनी जान गंवानी पड़ी। भाजपा कि नौकरियों में बिना खर्ची व पर्ची के दावों की पोल खुल चुकी है। बेरोजगार युवा प्रदेश में रोजगार नहीं मिलने पर विदेशों में जाने को मजबूर हैं।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी, पूर्व जिला प्रधान हेमराज जागलान, हल्का प्रधान राजेंद्र जागलान, धर्मवीर पाढ़ा, नवीन नैन भालसी, ओमप्रकाश शेरा, सुरेश जागलान, महावीर शर्मा, भूपेंद्र बांध, रमेश पूठर व राजा राम आदि मौजूद रहे।
राजेंद्र जागलान फिर बने इसराना हलका अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने इसराना हलके की कार्यकारिणी की घोषणा की। राजेन्द्र जागलान कुराना को लगातार दूसरी बार हलके का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि डॉ. रोहित भालसी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश पूठर, शनि शाहपुर, भूपेंद्र घनघस बांध, नीरज पूठर, रमेश कारद, संदीप आदियाना व तेजबीर मांडी को उपाध्यक्ष बनाया गया। डॉ. जगबीर जौंधन कलां को प्रधान महासचिव, मंजीत, सतपाल, वजीर, जगदीश, शेर सिंह, सतबीर शर्मा व संदीप नारा को महासचिव, सुलतान कालखा को संगठन सचिव, दीपचंद, राजेश, सुलतान सिंह, सत्यवान, सुदेश शाहपुर, नीरज वर्मा व प्रवीण कुंडू को सचिव बनाया गया। रविन्द्र बांध को कोषाध्यक्ष, रवि खंडरा को मीडिया प्रभारी व सुरेश जागलान इसराना को कार्यालय सचिव बनाया गया है।