Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाकियू ने इंटर चेंज मार्ग बनाने की मांग को लेकर शुरू किया आंदोलन, रोका निर्माण कार्य

रिंग रोड के प्वाइंट नं. 1800 के समीप अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड पर नारेबाजी करते आंदोलित ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

करनाल, 14 मई (हप्र)

निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड पर इंटर चेंज मार्ग बनाये जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के तत्वावधान में बुधवार को आंदोलन शुरू कर दिया गया। इसके चलते आंदोलित ग्रामीणों ने पंचायत का आयोजन करने के उपरांत निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को विरोध स्वरूप बंद करवा दिया गया है। भाकियू के साथ ग्रामीणों ने करनाल रिंग रोड के प्वाइंट नं. 1800 के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना दिन-रात चलाने की घोषणा की गई है। आंदोलित ग्रामीणों ने अपनी मांग को मनवाने के लिए जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया।

Advertisement

धरने की प्रदेश संगठन मंत्री शाम सिंह मान, उत्तरी भारत प्रभारी बाबूराम डाबरथला, हरियाणा प्रभारी महताब सिंह कादियान, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, पूर्व सरपंच जगबीर बदरान ने संयुक्त रूप अगुवाई की। विकास खंड घरौंडा के प्रधान धनेतर राणा, इंद्री खंड प्रधान दिलावर सिंह डबकोली, निसिंग खंड महासचिव राजेंद्र राणा, कार्यालय सचिव राजकुमार नोतना सहित कई किसान नेता मौजूद रहे। आसपास के कई गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पंचायत में शिरकत की।

पंचायत में जिला प्रशासन व निर्माण कंपनी के ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी इस मांग की पूर्ण से अनदेखी की जा रही है। लिखित मांग करने के बावजूद भी इंटर चेंज मार्ग बनाये जाने की घोषणा नहीं की जा रही है। इसको लेकर आसपास गांव के लोगों में रोष पनप रहा है।

मांग माने जाने तक धरना जारी रहेगा : सांगवान

किसान नेता सुरेंद्र सांगवान ने कहा कि जब तक इंटर चेंज मार्ग बनाये जाने की मांग को विधिवत तौर पर नहीं माना जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि इंटर चेंज मार्ग नहीं तो रिंग रोड का निर्माण भी नहीं होगा, जिसका उपस्थित भीड़ ने हाथ उठा कर जोरदार ढंग से समर्थन किया। सांगवान ने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिप्रिय तरीके से चलेगा।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच हरी सिंह, बनवारी जोगी, रामपाल शर्मा, वेद प्रकाश कश्यप, सूरज लाठर, अशोक फूंसगढ़, जगबीर मान, यशपाल शर्मा, रामकुमार शर्मा, सतीश रींडल, कर्ण कालिया रांवर, महेंद्र मढ़ाण, चांदवीर, बबलू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement
×