दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना बड़ी उपलब्धि : मनोहर लाल
करनाल, 25 मई (हप्र)
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को सुना। इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर ने पुष्प गुच्छ देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। मनोहर लाल ने इससे पूर्व भाजपा कोर ग्रुप के साथ बैठक की और संगठन की मजबूती तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत, तिरंगा यात्रा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 122वें एपिसोड के माध्यम से देश को संबोधित किया। एक सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।
भारत 10 साल पहले आठवीं या नौंवी अर्थव्यवस्था मानी जाती थी, वो आज विकास करते-करते दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, अभी जापान को पीछे छोड़ा है, लेकिन 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है और 2047 तक दूसरे या पहले स्थान पर भी पहुंच सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने गांव सालवन में 29 मई को राज्य स्तरीय महाराणा जयंती के आयोजन पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि इससे युवा पीढ़ी को संत महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा मिले। इस मौके पर स्पीकर हरविन्द्र कल्याण, विधायक रामकुमार कश्यप, विधायक भगवानदास कबीरपंथी, विधायक योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कवींद्र राणा, अशोक गुज्जर व अन्य मौजूद रहे।
कोरोना के बढ़ते केस चिंता का विषय...
कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह चिंता का विषय है। जिस प्रकार से अभी तक हरियाणा में कोरोना के आठ नए केस सामने आए हैं, इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग व केंद्र सरकार सतर्क है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन 11 मई को होना था, लेकिन पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना और भारत-पाक के बीच तनाव के चलते यह समापन समारोह स्थगित कर दिया गया था। अब स्थितियां सामान्य होने पर इस सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन कर्ण स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें कबड्डी व खो-खो की श्रेष्ठ टीमों को सम्मानित किया जाएगा।