बागेश्वर धाम देश का पहला मंदिर जहां अस्पताल बनेगा : धीरेंद्र शास्त्री
पानीपत, 18 मई (वाप्र)
बागेश्वर धाम देश का पहला मंदिर है, जहां अस्पताल बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने फरवरी में अस्पताल का शिलान्यास किया था। वर्ष 2027-28 में अस्पताल तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री से ही इसका उद्घाटन करवाएंगे। अखिल भारतीय श्री राम-नाम जागरण मंच एवं बागेश्वर धाम सेवा मंडल पानीपत के तत्वावधान में आयोजित श्री हनुमंत कथा अमृत महोत्सव के दूसरे दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहे। यह आयोजन सेक्टर-13-17 में किया गया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सत्यम शिवम सुंदरम भजन की सुंदर प्रस्तुति दी।
उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि पानीपत के पागलो उठाओ दोनों हाथ और बजाओ ताली। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र चाहने वाले ताली नहीं बजाएंगे तो क्या लाहौर वाले ताली बजाएंगे? गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज रविवार को मुख्य मंच पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें आतंक फैलाना नहीं आता लेकिन आतंक फैलाने वालों को सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब देना आता है।
श्री हनुमंत कथा अमृत महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, करनाल शहर विधायक जगमोहन आनंद और पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज कथा में पहुंचे। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया और आरती की।