Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में बैडमिंटन व टेबल टेनिस चैंपियनशिप संपन्न

फरीदाबाद, 3 जुलाई (हप्र) सेक्टर-14 स्थित मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में मानव रचना इंटर फैकल्टी एंड स्टाफ बैडमिंटन व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के 11वें संस्करण का समापन हुआ। इस दो दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में बैडमिंटन व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के समापन अवसर पर उपस्थित विजेताओं को सम्बोधित करते मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 3 जुलाई (हप्र)

सेक्टर-14 स्थित मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में मानव रचना इंटर फैकल्टी एंड स्टाफ बैडमिंटन व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के 11वें संस्करण का समापन हुआ। इस दो दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने किया। इस दौरान एमआरआईएस-14 की कार्यकारी निदेशक दीपिका भल्ला, डीजी एमआरईआई डॉ. एनसी वाधवा, निदेशक एमआरआईएसआईबी श्रीमती रशिमा, प्रिंसिपल एमआरआईएसआईबी रितु दुबे, रजिस्ट्रार एचआर एमआरईआई ब्रिगेडियर वीके आनंद, डायरेक्टर प्रिंसिपल मानव रचना सेक्टर-14 ममता वाधवा, खेल निदेशक एमआरईआई सरकार तलवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता एमआरआईआईआरएस के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव के साथ मानव रचना के ट्रस्टी आर के बंसल, ममता वाधवा और सरकार तलवार ने की।

Advertisement

बैडमिंटन की ओपन श्रेणी के पुरुष एकल वर्ग में एमआरआईएस नोएडा से अभय जीते, जबकि महिला एकल वर्ग में मानव रचना चार्मवुड से जगमीत ने बाजी मारी। पुरुष युगल श्रेणी में एमआर नोएडा से अभय व सुधांशु और महिला श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से एकता आर्य व डॉ. प्रतिमा की जोड़ी विजेता रही। स्पोर्ट्स श्रेणी के पुरुष एकल वर्ग में एमआर सेक्टर-14 से तनुज शर्मा और महिला एकल में एमआरआईआईआरएस से सुमन सिहाग ने बाजी मारी। टेबल टेनिस में ओपन श्रेणी के पुरुष एकल वर्ग में एमआरआईएस नोएडा से केशो और महिला एकल वर्ग में एमआरआईआईआरएस से एकता आर्य ने बाजी मारी। पुरुष युगल श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से सरकार तलवार व देवेंद्र की जोड़ी ने खिताब जीता, तो वहीं महिला वर्ग में एमआरआईआईआरएस से ही एकता आर्य व प्रतिमा की जोड़ी विजेता रहीं। स्पोर्ट्स श्रेणी के पुरुष एकल मुकाबले में एमआरआईआईआरएस से ओमबीर सिंह और महिला एकल मुकाबले में शिवानी चौधरी विजेता रहीं। पुरुष युगल मुकाबले में मानव रचना सेक्टर-21 से ओमदत्त और अमित निगम की जोड़ी जीती।

Advertisement
×