गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय बागवानी फल-फूल मंडी जल्द होगी तैयार : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 6 जून (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि किसान की तरक्की से ही समाज और देश आगे बढ़ेगा। गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय बागवानी फल-फूल मंडी जल्द तैयार होगी। इससे क्षेत्र के किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा। कादियान शुक्रवार को गांव शेखपुरा में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत पूसा नयी दिल्ली, कृषि विज्ञान केंद्र, सोनीपत और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों से संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। संवाद कार्यक्रमों का आयोजन गांव डबरपुर और भौरा रसूलपुर में भी किया गया। पूसा के वैज्ञानिक डॉ. दीपा कामिल, डॉ. दलीप कुशवाहा और डॉ. डीसी मीना ने किसानों को नयी कृषि तकनीक, बीज और फसलों में लगने वाली बीमारियों की रोकथाम व इलाज के बारे में बताया। डॉ. विजयपाल, डॉ. अजय आरएमआरसी मशरूम प्रशिक्षण केंद्र मुरथल और डॉ. हरजोत ने भी किसानों से संवाद किया। डॉ. परमिंदर मलिक ने प्राकृतिक खेती के फायदे बताए और किसानों से जहर मुक्त खेती अपनाने की अपील की। मौके पर शेखपुरा के सरपंच कर्मबीर रापडिय़ा, राहुल सांगवान, दिनेश रापडिय़ा, हेमंत कौशिक, लक्ष्मण व देवेंद्र समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।