आशिमा को आबकारी एवं कराधान विभाग भी सौंपा
चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने 2004 बैच की आईएसस अधिकारी आशिमा बराड़ा को आबकारी एवं कराधान विभाग की आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। देवेंद्र कल्याण के हरियाणा से रिलीव होने के चलते यह पद खाली हो गया था। देवेंद्र कल्याण भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और प्रतिनियुक्ति पर लम्बे समय तक हरियाणा में आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव रहे। 31 मई को उनकी रिटायरमेंट होने की वजह से अब वे अपने मूल डिपार्टमेंट में लौट गए हैं। इसीलिए सरकार ने आशिमा बराड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी है। आशिमा बराड़ के पास सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं प्रधान सचिव के अलावा हरियाणा बिजली वितरण निगम की प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी पहले की तरह बना रहेगा। वहीं दूसरी ओर, सरकार ने विजिलेंस डिपार्टमेंट की विशेष सचिव डॉ़ प्रियंका सोनी को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ अक्षय उर्जा विभाग की निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसी तरह से यमुनानगर के जिला पालिका आयुक्त अखिल पिलानी को यमुनानगर नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
इन अधिकारियों को बदला
इधर, सरकार ने वीरेंद्र लाठर को अंबाला का जिला पालिका आयुक्त व अंबाला नगर निगम का आयुक्त लगाया है। राहुल नरवाल को सरकार ने ग्रामीण विकास हरियाणा का विशेष निदेशक तथा ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। हितेश कुमार मीणा को पीडब्ल्यूडी विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया है। डॉ़ बलप्रीत सिंह को हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया है। रेणु सोगन को क्रीड की अतिरिक्त सचिव लगाया है। वहीं अर्पित गहलावत को सेवा विभाग का संयुक्त निदेशक लगाया है।