Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संतों के आगमन से संतमय हुआ अम्बाला

अम्बाला शहर, 10 दिसंबर (हप्र) धुरकड़ा गांव के पास राजेश्वरानंद योगपीठ के भूमि पूजन में संतों के आगमन से अम्बाला संतमयी हो गया। योगपीठ भूमि पूजन में सनातनी, सिख व जैन संतों ने पहुंच अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में रविवार को राजेश्वरानंद योगपीठ के भूमिपूजन के अवसर पर मंच पर मौजूद संत समाज। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 10 दिसंबर (हप्र)

Advertisement

धुरकड़ा गांव के पास राजेश्वरानंद योगपीठ के भूमि पूजन में संतों के आगमन से अम्बाला संतमयी हो गया। योगपीठ भूमि पूजन में सनातनी, सिख व जैन संतों ने पहुंच अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर योगपीठाधीश्वर राजेश्वरानंद ने कहा कि योगपीठ में रोगों के निवारण के साथ-साथ साधुवाद से जीवन मंगलमय होगा। दरअसल धार्मिक ग्रंथों में गंभीर से गंभीर शारीरिक व मानसिक रोगों का समाधान उपलब्ध है। गुरुओं द्वारा दर्शाई गई इन ज्ञान विधियों को अपनाकर लोगों का इलाज करने के लिए स्वामी राजेश्वरानंद द्वारा इस योगपीठ की नींव आज अम्बाला में आयोजित एक भव्य समारोह दौरान रखी गई। अध्यात्म, प्रकृति व विज्ञान के अनूठे संगम राजेश्वरानंद योगपीठ के भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सनातनी, सिख तथा जैन संतों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की। स्वामी राजेश्वरानंद ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए बनाए जा रहे इस योगपीठ का उद्देश्य भारतीय संस्कृति की मूल परंपराओं का संपूर्ण विश्व में प्रसार करने के साथ-साथ आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, योग व पर्यावरण संरक्षण द्वारा रोगों का संपूर्ण उपचार करना है। इस मौके मुख्य संतों के प्रवचनों से पूरा पंडाल मंगलमय हो गया। इस मौके सनातनी संतों में ज्ञान देव उदासी ब्रह्मा अखाड़ा हरिद्वार, गौ सेवा मिशन के परमाध्यक्ष कृष्णानंद, महामंडलेश्वर स्वामी संपूर्णानंद, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी श्री श्री 1008 कालिदास, सुमेर सिंह महंत कबीर चौरा मठ मूलगादी काशी कबीरपंथी, महंत नारायण गिरी जूना अखाड़ा गाजियाबाद, स्वामी अमित देव दिल्ली वाले, स्वामी डॉक्टर वागिश स्वरूप काशी, सिख धार्मिक हस्तियों में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब से ज्ञानी इंद्रजीत सिंह, तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब से ज्ञानी गुरप्रीत सिंह, बाबा जसप्रीत सिंह सोढ़ी अंश वंश श्री गुरु हरगोबिंद सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे। संत रेन बाबा लखबीर सिंह खालसा, संत बाबा अमरीक सिंह बोरपुर, संत बाबा बलविंदर सिंह फतेहगढ़ चना वाले, बाबा सुरेंद्र सिंह खालसा मलोट वाले, बाबा नाजर सिंह, बाबा जगजीत सिंह खालसा, संत बाबा सुखदेव सिंह अमन नगर वाले, संत बाबा जरनैल सिंह खालसा पटियाले वाले, संत बाबा सरबजोत सिंह पटियाले वाले, संत बाबा गुरप्रीत सिंह उदासीन सोहलगढ़ वाले, संत बाबा कुलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement
×