Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सर्वजातीय बिनैन खाप का भारतीय सेना को सलाम

नरवाना, 9 मई (निस) सर्वजातीय बिनैन खाप की एक अहम पंचायत शुक्रवार को खाप के चबूतरे गांव दनौदा में बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता सर्वखाप व सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर सिंह नैन ने की। उन्होंने भारत और पाकिस्तान में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना के दनौदा खाप के चबूतरे में शुक्रवार को सर्वजातीय बिनैन खाप की पंचायत में मौजूद लोग।  -निस
Advertisement

नरवाना, 9 मई (निस)

सर्वजातीय बिनैन खाप की एक अहम पंचायत शुक्रवार को खाप के चबूतरे गांव दनौदा में बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता सर्वखाप व सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर सिंह नैन ने की। उन्होंने भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच कहा कि भारतीय सेना ने आम लोगों को निशाना न बनाते हुए केवल आतंकवादियों पर सटीक निशाने लगाए और उसमें 100 प्रतिशत सफलता हासिल की, इसलिए भारतीय सेना को सलाम है। कृषक समाज के प्रधान ईश्वर नैन ने भी कहा कि देश में इस संकट की घड़ी को देखते हुए सभी देशवासी देश की सेना के साथ खड़े हैं। उन्होंने लोगों से अपील कि की कोई भी सेना की गाड़ियों या काफिले की वीडियो बनाकर शेयर न करें। जो भी जवान छुट्टी खत्म होने पर हेडक्वाटर जा रहे हैं, उनका आदर करें और उन्हें बैठने के लिए सीट दें। मौके पर उपप्रधान भगत राम, महामंत्री बलजीत, खाप प्रवक्ता संदीप हरियाणा, कोषाध्यक्ष राममेहर, रामनिवास, मियां सिंह, जयभगवान व्यापारी, कुलदीप सरपंच व राजपाल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×