करहंस के आशादीप आदर्श हाई स्कूल का अक्षित प्रदेश में दूसरे स्थान पर
विनोद लाहोट/निस
समालखा, 17 मई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित 10वीं के परिणाम में गांव करहंस के अक्षित सहरावत ने 500 अंकों में से 496 अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल के साथ-साथ जिला पानीपत का नाम रोशन किया। 14 वर्षीय अक्षित सहरावत करहंस गांव स्थित आशादीप आदर्श हाई स्कूल का छात्र है। अक्षित की उपलब्धि पर स्कूल व अभिभावकों में खुशी का माहौल है। करहंस के एक साधारण से किसान परिवार में जन्मे अक्षित सहरावत का सपना एमबीबीएस डाॅक्टर बनने का है और इसके लिए उसने अभी से नीट परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। उसने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ के अलावा अपने चाचा विनोद को दिया है। अक्षित ने बताया कि उसकी मां सीमा एक गृहिणी है। पिता कृष्ण सहरावत की 5 साल पहले मौत हो जाने पर चाचा ने ही साथ दिया। वह 3 भाई-बहनों में सबसे छोटा है। बड़ी बहन मीनाक्षी पिछले 2 साल से यूएसए में एमबीए की पढ़ाई कर रही है, जबकि भाई हर्ष बीए करने के बाद बेंगलुरु में फोटो शूट की कोचिंग ले रहा है। अक्षित ने कहा कि वह स्कूल से घर जाने के बाद प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करता था। वहीं आशादीप आदर्श हाई स्कूल के नमन ने 500 में से 488, वंशिका ने 487, निधि ने 480, निखिल ने 479 व अनूज ने 478 अंक लेकर प्रदेश में अपना वर्चस्व स्थापित किया। स्कूल के 56 बच्चों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें से सभी बच्चे पास हुए। शनिवार को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित करके मेधावी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। प्रिसिंपल महेंद्र कुमार, चेयरमैन महेंद्र सिंह धीमान व प्रबंधक वीरेन्द्र सहरावत ने छात्रों को बधाई दी।