Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अग्रवाल युवा सभा ने शहर में निकाली शोभा यात्रा

कैथल, 15 अक्तूबर (हप्र) अग्रवाल युवा सभा कैथल द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूूमधाम से मनाई गई। सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में सुबह कमेटी चौक स्थित सभा कार्यालय के प्रांगण में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में रविवार को अग्रसेन जयंती को लेकर निकाली शोभायात्रा में भाग लेते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

कैथल, 15 अक्तूबर (हप्र)

अग्रवाल युवा सभा कैथल द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूूमधाम से मनाई गई। सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में सुबह कमेटी चौक स्थित सभा कार्यालय के प्रांगण में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अग्र बंधुओं ने आहुति डाली। इसके उपरांत सभा की ओर से नगर में भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा को समाजसेवी एवं उद्योगपति सुरेश गर्ग नौच ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बैंड-बाजों के साथ शोभा यात्रा कमेटी चौक स्थित अग्रवाल युवा सभा के कार्यालय से प्रारंभ होकर तहसील रोड, रेलवे गेट, भगत सिंह चौक, छात्रावास रोड, पुराना बस स्टैंड, पिहोवा चौक व पार्क रोड से होती हुई सभा कार्यालय पर संपन्न हुई। यात्रा में अग्रवाल युवा सभा के प्रधान भूपेश अग्रवाल, संयोजक मनोज बंसल, धर्मवीर कैमिस्ट, चेयरमैन प्रवीण सिंगला, भीम सेन अग्रवाल, महासचिव अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष कपिल गोयल, सचिव शम्मी बसंल, अजय गर्ग द्वारा प्रबंधन किया गया।

Advertisement

शोभा यात्रा का स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में करीब 500 महिलाएं महाराजा अग्रसेन का हाथ में ध्वज लिए यात्रा के साथ चली।

Advertisement
×