Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रशासन सतर्क, पंजाब-चंडीगढ़ के रास्ते किये बंद

सिरसा, 11 फरवरी (हप्र) 13 फरवरी को किसान संगठनों के द्वारा किए गए दिल्ली कूच के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कमर कस ली है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
टोहाना में रविवार को फतेहाबाद ब्रांच नहर के पुल को बंद कर स्टील की कीलें गाड़ते मिस्त्री। -निस
Advertisement

सिरसा, 11 फरवरी (हप्र)

13 फरवरी को किसान संगठनों के द्वारा किए गए दिल्ली कूच के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कमर कस ली है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सिरसा जिले में धारा 144 लागू की है। मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है वहीं रविवार को पंजाब, चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार द्वारा पेरा मिलिट्री फोर्स की 8 कंपनियां तैनात की गई है। सिरसा के डबवाली रोड स्थित गांव खैरेकां व घग्घर तटबंध के नजदीक बड़े-बड़े ब्लाक लगाकर रास्ता बंद किया गया है तथा बेरिकेड्स लगाए गए हैं। सिरसा से डबवाली व सिरसा से सरदूलगढ़ जाने वाले रास्ते बंद कर दिये गए हैं, वहीं सिरसा से रानियां की तरफ जाने वाले मार्ग को वन-वे किया है। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। उधर किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह ने एक वीडियो संदेश में सरकार के इस निर्णय को माहौल खराब करने वाला बताया।

Advertisement

मूनक-टोहाना सड़क : नहरों के पुलों को पर गाड़ी स्टील की कीलें

टोहाना (निस) : दिल्ली कूच को विफल करने के लिए जिला पुलिस ने हरियाणा-पंजबा को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों की नाकाबंदी करके सीजारपीएफ ने कमान संभाल ली है। हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाली मूनक-टोहाना सड़क पर हैवी पिल्लर रखे गए हैं। पंजाब सीमा पर संगरूर जिले के आखरी गांव रामपुरा गनौटा पर सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाला है। इसके अलावा टोहाना के पास गुजरने वाली फतेहाबाद ब्रांच नहर के पुल को भी पूरी तरफ दोनों तरफ से हैवी पिल्लर रखकर, सड़क पर ड्रिलिंग करके स्टील की कीलेें गाड़ी गई हैं।

Advertisement
×