Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भारत में औद्योगिक ऊर्जा दक्षता को तेजी से बढ़ावा देगी अदिति योजना : मनोहर लाल

केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर एडीईटीआईई योजना का किया शुभारंभ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महावीर गोयल/वाप्र

पानीपत, 15 जुलाई

Advertisement

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को स्थानीय आर्य पीजी काॅलेज के सभागार में एडीईटीआईई (अदिति) योजना का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने उद्यमियों व एमएसएमई प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक हजार करोड़ के बजटीय प्रावधान वाली यह योजना भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की महत्वपूर्ण पहल है, जिसे ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा लागू किया जा रहा है। यह योजना व्यापक वित्तीय एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से एमएसएमई को ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं हेतु प्रोत्साहित करेगी। योजना के अंतर्गत ऋणों पर ब्याज सहायता, निवेश ग्रेड ऊर्जा ऑडिट, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और कार्यान्वयन के बाद निगरानी व सत्यापन जैसे चरणबद्ध सहयोग शामिल हैं। इस मौके पर लघु फिल्म के माध्यम से उपस्थित प्रतिनिधियों को योजना से जुड़ी जानकारियां बताई गई। केंद्रीय मंत्री ने अदिति पोर्टल का शुभारंभ किया और साथ ही योजना पुस्तिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री का शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया गया व कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा के पंचायती राज, विकास, खान एवं भूविज्ञान मंत्री काे भी शॉल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया।

केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस योजना के तहत माइक्रो और स्मॉल उद्योगों को 5 प्रतिशत तथा मीडियम उद्योगों को 3 प्रतिशत ब्याज सबवेंशन प्रदान किया जाएगा, जिससे एमईएस के लिए ऊर्जा दक्ष परियोजनाओं को अपनाना अधिक सुलभ और किफायती हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अदिति योजना के अंतर्गत प्रस्तावित तकनीकों से एमएसएमइएस में 30-50 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत संभव है, जिससे पॉवर-टू-प्रोडक्ट अनुपात में सुधार होगा और ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर्स के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। अदिति योजना भारतीय उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सक्षम बनाने की दिशा में एक परिवर्तनशील पहल है। मंत्री ने कहा कि औद्योगिक ऊर्जा दक्षता भारत की कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और अंतर्राष्ट्रीय जलवायु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में मंत्री कृष्ण लाल पंवार, ऊर्जा निदेशक प्रियंका सोनी, डीसी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट मौजूद रहे।

पहले चरण में 14 ऊर्जा गहन सेक्टर व 60 औद्योगिक क्लस्टर शामिल

विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि यह संस्था ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं को पूरे औद्योगिक परिदृश्य में मुख्यधारा में लाने में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में 14 ऊर्जा गहन सेक्टर और 60 औद्योगिक क्लस्टर शामिल हैं। हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) एके सिंह ने एमएसएमइएस से अपील की कि वे अदिति योजना में भाग लें। विद्युत् मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आकाश त्रिपाठी ने बताया कि यह योजना एमएसएमइएस को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिसमें 1 हजार करोड़ के बजटीय प्रावधान में 875 करोड़ ब्याज सबवेंशन के लिए, 50 करोड़ ऊर्जा ऑडिट हेतु और 75 करोड़ कार्यान्वयन सहायता हेतु समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना 9 हजार करोड़ का निवेश आकर्षित करने की क्षमता रखती है, जिसमें एमएसएमइएस द्वारा संभावित 6 हजार 750 करोड़ का उधारी निवेश शामिल है।

Advertisement
×