Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महाराणा प्रताप के जीवन से प्ररेणा लेकर लक्ष्य प्राप्त करें : सुरेश मल्होत्रा

महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में मनाई जयंती
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली के महिला महाविद्यालय में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते प्रबंधकीय सदस्य, कॉलेज स्टाफ व छात्राएं। -निस
Advertisement

करनाल, 29 मई (हप्र)

महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल में बृहस्पतिवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई, जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर एमएचयू के माननीय कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने विशेष तौर पर शिरकत की। समारोह में विद्यार्थियों, वैज्ञानिकों सहित विश्वविद्यालय स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Advertisement

एमएचयू के कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन साहस, बलिदान और राष्ट्र के प्रति निष्ठा का अनुपम उदाहरण है। उनकी जयंती न केवल एक उत्सव है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। इस समारोह में आपकी उपस्थिति ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का उदेश्य नयी पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास के साथ जोड़ना है, महाराणा प्रताप हमारे देश के सच्चे राष्ट्रनायक थे, उनका साहस त्याग और मातृशक्ति के लिए समपर्ण आज भी प्ररेणास्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विश्वविद्यालय के नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम रखा गया है, जो हमारे लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्र कल्याण निदेशक प्रो. रंजन गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने महाराणा प्रताप के विचारों और आदर्शों को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर डीन, पीजीएस एवं निदेशक अनुसंधान डॉ. धर्मपॉल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार सुरेश सैनी सहित वैज्ञानिक व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

महिला महाविद्यालय में 'महाराणा प्रताप जयंती' मनाई

डबवाली (निस) : स्थानीय महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में 'महाराणा प्रताप जयंती' उत्साह से मनाई गई। प्रबंधक समिति के प्रधान डॉ. गिरधारी लाल गर्ग की प्रेरणा व प्राचार्या अंजू बाला के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का आगाज़ प्रबंधक समिति के उपप्रधान नरेश मित्तल, कोषाध्यक्ष गुरतेज सोनी व धूनी दास ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्राचार्या अंजू बाला ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय का नामकरण शूरवीर महाराणा प्रताप के नाम पर इसलिए किया गया ताकि छात्राएं उनके गुणों को आत्मसात कर सकें। छात्राएं कर्मजीत कौर, जस्सू, प्रियंका, दीपिका, मनीषा एवं चाहत ने महाराणा प्रताप के शौर्य गाथा को समर्पित कविता पाठ व प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी पूजा (इतिहास विभाग), डॉ. गरिमा आईक्यूएससी सैल एवं एनएसएस से डॉ. उषा मौजूद थीं। मंच संचालन डॉ. पदमा बरेटो व छात्रा मनीषा सोनी ने किया।

Advertisement
×