Accident In Haryana : धुंध के चलते बड़ा हादसा, भाखड़ा नहर में गिरी 14 सवारियों से भरी क्रूजर गाड़ी
रतिया, 31 जनवरी (निस):
शुक्रवार रात धुंध के चलते 14 लोगों से भरी एक क्रूजर गाड़ी क्षेत्र के गांव सरदारेवाला के समीप भाखड़ा नहर में जा गिरी। हालांकि किसी तरह से एक व्यक्ति और 10 वर्षीय बच्चा पानी के तेज बहाव से बाहर निकलने में कामयाब रहे। वहीं सूचना मिलने पर सदर थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह व अन्य पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया।
क्षेत्र के गांव महमड़ा के करीब 14 लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज सुबह क्रूजर गाड़ी से पंजाब के फाजिल्का में गए थे। उक्त लोग शाम को वापस गांव महमड़ा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में धुंध अधिक होने के कारण जब गाड़ी सरदारेवाला के समीप पहुंची तो संतुलन बिगड़ गया। इस कारण गाड़ी सवारियों सहित भाखड़ा नहर में जा गिरी।
नहर में पानी काफी गहरा और तेज प्रवाह से चल रहा था। फिर भी किसी तरह से एक व्यक्ति व 10 वर्षीय बच्चा बाहर निकलने में कामयाब रहे। वहीं उन्हें उपचार के लिए रतिया नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। जब इस बारे में शहर थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव महमड़ा के 14 लोग फाजिल्का से क्रूजर गाड़ी पर वापस आ रहे थे यह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग धुंध होने के बावजूद मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के साथ बचाव कार्य में जुट गए थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा ग्रामीणों की सहायता से बचाव कार्य चला कर लोगों को बाहर निकलने का कार्य जारी था।