Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उधार दिए 5 हजार मांगने पर शिक्षक की डंडों से पीट कर हत्या

हमलावरों ने पिटाई का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
गोहाना (सोनीपत), 9 अप्रैल (हप्र) गांव कासंडी के प्राइवेट स्कूल के शिक्षक द्वारा उधार दिए 5 हजार रूपये मांगने पर डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पिटाई की मोबाइल से वीडियो बनाई और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। मृतक के पिता की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में दो नामजद व दो अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।गांव कासंडी के रामभज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा संदीप (32) गांव के प्राइवेट स्कूल में गणित का शिक्षक था। उसके बेटे ने कुछ दिन पहले क्रेडिट कार्ड से 35 हजार रुपये निकलवा कर गांव में अपने जानकार पवन को दिए थे। उसने 30 हजार रुपये लौटा दिए थे। पवन बकाया 5 हजार रुपये देने आनाकानी कर रहा था। उसका बेटा जब उसे बकाया रुपये देने को टोकता तो वह धमकी देने लगा था।

उसने अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार रात लगभग 9 बजे संदीप गांव खानपुर कलां में जिम में प्रैक्टिस करके स्कूटी पर गांव लौट रहा था। जब वह रजवाहा के पास पहुंचा तो दो बाइकों पर चार युवकों ने उसे घेर लिया। उन्होंने संदीप को रोक कर डंडों से बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने खौफ फैलाने के लिए मोबाइल से वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम आईडी पर प्रसारित कर दिया। हमलावर उसे अधमरा छोड़ कर फरार हो गए।

Advertisement

बाद में गांव कासंडी के एक दुकानदार की रास्ते में पड़े संदीप पर नजर पड़ गई। उसे उठाकर गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज ले जाया गया। तड़के करीब साढ़े तीन बजे तबीयत बिगड़ने पर उसे पीजीआई रोहतक ले जाया गया। वहां पर उसने दम तोड़ दिया। रामभज की शिकायत पर गांव कासंडी के पवन, प्रदीप व दो अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।

वर्जन

पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है।

ऋषिकांत, एसीपी

जमीन पर पड़ा कराहता रहा संदीप, हमलावरों ने 26 बार बरसाए डंडे

शिक्षक संदीप की हत्या के बाद इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो प्रसारित किया गया। वीडियो में दो युवक संदीप पर लगातार डंडे बरसा रहे हैं। 32 सैकेंड के इस वीडियो में दोनों युवकों ने 26 बार शिक्षक पर डंडे बरसाए। संदीप जान बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहा है लेकिन हमलावरों को कोई रहम नहीं आया।

2015 में शादी हुई तो 2022 में तलाक

संदीप की 2015 में शादी हुई थी। उसकी एक 10 वर्ष की बेटी है। 2022 में उसका पत्नी से तलाक हो गया था। इसके बाद वह बेटी को अपने पास रखकर उसकी परवरिश कर रहा था। बेटी को पढ़ाने और उसका खर्च उठाने के लिए वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। स्कूल संचालक सरपंच संदीप आर्य ने बताया कि संदीप शांत स्वभाव का था। वह अच्छा शिक्षक भी था।

Advertisement
×