Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जाट सभा कुरुक्षेत्र एवं धन्ना भगत स्कूल मैनेजमेंट की संयुक्त बैठक आयोजित

जमीन को लेकर पिछले काफी समय से चल रहा है विवाद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में जाट सभा (जाट धर्मशाला) व धन्ना भगत स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मीटिंग में भाग लेते हुए। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 29 मई (हप्र)

बृहस्पतिवार को अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र द्वारा चलाए जा रहे धन्ना भगत पब्लिक स्कूल के साथ लगती जमीन जिसके ऊपर जाट सभा और श्री नाभिकमल मंदिर का मामला चला हुआ है, उसको लेकर जाट सभा एवं धन्ना भगत स्कूल मैनजमेंट की महत्वपूर्ण बैठक जाट सभा के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकन्द की अध्यक्षता में आयोजित हई। मीटिंग में कहा गया है कि विवादित जमीन जाट सभा कुरुक्षेत्र की है, जिसके लिए पूरा जाट समाज एकजुट है।

Advertisement

जाट सभा के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकन्द और धन्ना भगत स्कूल मैनेजमेंट के प्रधान जगतार काजल ने इस भूमि पर नजर रखने वाले भू-माफिया को चतावनी दी है कि वह इस जमीन की ओर आंख उठाकर भी न देखे। उन्होंने कहा कि धन्ना भगत स्कूल के साथ लगती जमीन जाट सभा की है, जिसके लिए आंदोलन चलाना पड़ा तो जाट समाज बड़े से बड़ा आंदोलन चलाने में भी किसी प्रकार का कोई गुरेज नहीं करेगा। आज की बैठक में यह बात उभरकर सामने आई की जाट सभा (जाट धर्मशाला) करुक्षेत्र व धन्ना भगत स्कूल मैनेजमेंट अर्थात दोनों कमेटियां आपस में तालमेल बनाकर जाट धर्मशाला और धन्ना भगत स्कूल के विकास के लिए मिलजुल कर हर संभव प्रयास करेंगी।

मीटिंग में जाट सभा के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकन्द ने बताया कि एक जून को जाट सभा की मासिक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जाट धर्मशाला के विकास के लिए योजना तैयार की जाएगी। आज की मटिंग में जाट सभा और धन्ना भगत स्कूल मैनेजमेंट के सभी सदस्य प्रसन्न मुद्रा में थे और सभी ने सकल्प लिया कि सभी मिलजुलकर जाट सस्थाओं के लिए और जाट समाज के लिए बेहतरीन कर्य करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. कृष्ण श्योकन्द, जगतार काजल, बनी सिंह ढूल, दलबीर ढांडा, मास्टर कृपाल सिंह, रणजीत सिंह, विशाल खुबड, बलदेव सिंह व जाट सभा व धन्ना भगत स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
×