Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा को 9776 करोड़ की सौगात रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास

मोदी बोेले- उनकी पहली गारंटी का गवाह है रेवाड़ी । जनता के कवच से कांग्रेस की साजिशें नाकाम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

तरुण जैन/हप्र

Advertisement

रेवाड़ी, 16 फरवरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। उन्होंने 9776 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात हरियाणा को दी। उन्होंने कहा कि भारत आज नयी ऊंचाईयों को छू रहा है। साथ ही कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा, ‘हरियाणा की डबल इंजन सरकार वैश्विक स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है।’ रेवाड़ी में एम्स 203 एकड़ में निर्मित होना है। इसमें 720 बिस्तरों का अस्पताल, 100 सीट क्षमता का मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों का नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक होगा।

‘पूरे हरियाणा को राम-राम’ के संबोधन से भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि वर्ष 2013 में वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पहले कार्यक्रम में रेवाड़ी अए थे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक बार फिर जनता का अाशीर्वाद लेने आया हूं।’ भारी भीड़ को देख गदगद मोदी ने एनडीए अबकी बार, 400 पार का नारा भी लगवाया। मंच पर मोदी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, सांसद धर्मबीर, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल मौजूद रहे। अपने संबोधन में कांग्रेस पर खूब निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस मानती है कि सत्ता में रहना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है, जब से गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है, लगातार साजिश रची जा रही है। लेकिन जनता का कवच उन्हें नाकाम कर देता है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकार्ड एक परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखना व आतंकवाद व अलगाववाद को बढ़ावा देना रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली गारंटी का गवाह रेवाड़ी है। जब वह पहली चुनावी जनसभा में आए थे तो उन्होंने वन रैंक-वन पेंशन की गारंटी दी थी। खुशी है कि आज उसका लाभ पूर्व सैनिकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश हेतु मात्र 500 करोड़ रुपये रखकर जनता को गुमराह किया था, जबकि अकेले रेवाड़ी के पूर्व सैनिकों को 600 करोड़ रुपये का लाभ मिला है।

मोदी ने कहा कि उन्होंने रेवाड़ी में एम्स की गारंटी दी थी। आज प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही भरोसा दिया कि लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में 15 नए एम्स स्थापित किए गए हैं। 2014 से पहले देश में कुल 332 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि 2014 के बाद अब तक 300 मेडिकल कॉलेज बने हैं। राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने भगवान राम को काल्पनिक बताया। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि वे भी जय सियाराम बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एक और गारंटी उस समय पूरी हुई, जब जम्मू-कश्मीर से धारा-30 हटाई गई। मोदी ने कहा कि 370 हटाने पर भाजपा का चुनाव में 370 से टीका (लोस सीट जीतने का दावा) होगा।

इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला

रेवाड़ी एम्स के अलावा 5000 करोड़ रुपये से अधिक की गुरुग्राम मेट्रो विस्तारीकरण परियोजना, रेवाड़ी-काठूवास, काठूवास से नारनौल, भिवानी से डोभ भाली, मानहेरू से बवानीखेड़ा रेल लाइन ट्रैक को डबल करने, रोहतक-महम-हांसी की नई रेल लाइन का शिलान्यास, रोहतक महम हांसी के रास्ते चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, कुरुक्षेत्र में पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किया गया ज्योतिसर अनुभव केंद्र की भी पीएम ने शुरुआत की।

पीएम जो कहते हैं, उसे करते हैं : मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के लिए आज का दिन विशेष है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 की रेवाड़ी रैली से चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने जो गारंटी दी उसे पूरा किया।

राव इंद्रजीत की तारीफ

रेवाड़ी से अपना पुराना नाता बताते हुए मोदी ने राव इंद्रजीत सिंह की जमकर प्रशंसा की। मोदी ने कहा, ‘राव इंद्रजीत जिस काम के पीछे लग जाते हैं, पूरा करते हैं। वे बोलते कम हैं, काम ज्यादा करते हैं। वे एम्स के कार्य के लिए पीछे लगे तो उसे पूरा कराया।’ इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने एम्स की सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

Advertisement
×