Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शुगर मिल में प्लास्टिक की कैनियों से बनाये गमलों में फूलों के पौधे लगाने का अभियान शुरू

एक हजार प्लास्टिक के गमलों में लगाये जाएंगे विभिन्न किस्मों के पौधे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत की शुगर मिल में प्लास्टिक के गमलों में फूलों के पौधे लगाते एमडी मनदीप कुमार।  -हप्र
Advertisement

पानीपत, 5 जून (हप्र) 

गांव डाहर की सहकारी शुगर मिल में विश्व पर्यावरण दिवस पर बृहस्पतिवार को एसडीएम एवं शुगर मिल के एमडी (एडिशनल चार्ज) मनदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। एमडी मनदीप ने शुगर मिल में प्लास्टिक की वेस्ट कैनियों से बनाये गये गमलों में फूलों के पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया। बता दे कि शुगर मिल के प्लांट को चलाने के लिये प्लास्टिक की कैनियों में केमिकल आते है और उन्हीं खाली वेस्ट कैनियों को काटकर प्लास्टिक के गमले बनाये गये। मिल अधिकारियों के अनुसार प्लास्टिक की कैनियों के बनाये गये इस तरह के 1 हजार गमलों में विभिन्न किस्मों के फूलों और दूसरे सजावटी पौधे लगाये जाएंगे। एमडी मनदीप कुमार ने पर्यावरण दिवस पर बृहस्पतिवार को करीब 50 पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।

Advertisement

एमडी मनदीप ने कहा कि शुगर मिल में इन वेस्ट कैनियों को गमलों के रूप में प्रयोग किया गया है। उन्होंने मिल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मिल में पहले ही करीब 2 हजार पौधे लगे हैं। इसके अलावा सहायक प्रो. दलजीत सिंह के सहयोग से शुगर मिल में करीब 1 एकड़ में हर्बल गार्डन बनवाया गया है। जिसमें 500 से ज्यादा पौधे लगाये गये हैं, उनमें ज्यादातर पौधे जड़ी बूटियों के और कुछ अमरूद आदि के हैं। मिल में बारिश के मौसम के दौरान करीब 1500 और पौधे लगाये जायंगे, जिसमें करीब 150 पौधे कई तरह के कलमी फलों के होंगे। मौके पर चीफ इंजीनियर राजकुमार, चीफ केमिस्ट बीएस हुड्डा, एकाउंटेट यशपाल, डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि मान, कैन मैनेजर करतार सिंह, अधीक्षक प्रवीन देशवाल, एसओ ईश्वर सिंह कादियान, डिप्टी सीसी अमरीश कुहाड, पीए विजय राठी व बिजेंद्र मलिक मौजूद रहे।

Advertisement
×