Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हर जिले में बनाया जाएगा एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज : कृषि मंत्री

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हर जिले में एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे ताकि फल एवं सब्जी उगाने वाले किसानों की उपज खराब न हो और वे अपनी उपज की बेहतर कीमत पा सकें।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते कृषि मंत्री। -ट्रिन्यू
Advertisement

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हर जिले में एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे ताकि फल एवं सब्जी उगाने वाले किसानों की उपज खराब न हो और वे अपनी उपज की बेहतर कीमत पा सकें। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री द्वारा वित्त मंत्री के तौर पर बजट 2025-26 में की गई सभी घोषणाओं को निर्धारित अवधि में पूरी करें। देरी करने पर अधिकारियों से जवाब-तलबी की जाएगी।

राणा बुधवार को चंडीगढ़ में बागवानी एवं अन्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बागवानी विभाग से जुड़ी बजट-घोषणाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। जब उन्होंने सिरसा में किन्नू फल के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग प्लांट स्थापित करने की प्रगति रिपोर्ट बारे सवाल किया तो अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ द्वारा 3 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) का ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है। बैठक में बताया कि राज्य में 2000 नए हरहित स्टोर शुरू करने की घोषणा के तहत अब तक 1805 समझौते हुए हैं। इनमें से 1284 स्टोर खोले जा चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि बागवानी पॉलिसी बनाई जा रही है। इसके तहत किसानों/उद्यमियों के लिए 5000 एमटी क्षमता तक के कोल्ड स्टोरेज की स्थापना हेतु विभागीय स्कीमों में 35% अनुदान देने का प्रावधान है।

Advertisement

हल्दी-अदरक पर अनुदान

कृषि मंत्री को बताया कि हल्दी, लहसून व अदरक के लिए किसानों को 30 हज़ार रुपये तथा अन्य मसाले जैसे धनिया, मेथी आदि के लिए 15 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने मधुमक्खी पालन तथा मशरूम की खेती के लिए भी विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की।

Advertisement
×