गुहला में 9 करोड़ रुपए से मार्केटिंग बोर्ड की 9 सड़कों की होगी मरम्मत
गुहला चीका, 3 मई (निस)
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने मार्केटिंग बोर्ड से 9 सड़कों की स्पेशल मरम्मत के लिए मंजूरी प्राप्त करवाई है। ये सड़कें दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ती हैं और इनकी मरम्मत होने से ग्रामीणों के लिए आवागमन सुगम बनेगा। आज अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि हलके में मार्केटिंग बोर्ड से बनी कई सड़कों की हालत काफी खराब थी। उन्होंने बताया कि इन सड़कों की मरम्मत की मंजूरी लाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। कुलवंत बाजीगर ने बताया कि इन 9 सड़कों में खेड़ी गुलाम अली से अटैला तक 2 किलोमीटर, थेह बुटाना से माजरी तक 1.87 किलोमीटर, डेरा ज्ञानी सिंह से थेह बुटाना तक 1.86 किलोमीटर, अजीत नगर से तारांवाली तक 2.32 किलोमीटर, पीडब्ल्यूडी रोड से पीसी अंगोंध तक .89 किलोमीटर, पीसी अगोंध से चाणचक तक 4.04 किलोमीटर, मेन रोड से डेरा जोगीराम हरिगढ़ किंगन तक 2.07 किमी., बलबेहडा से बिछियां तक 4.10 किलोमीटर, नंदगढ़ से खुशहाल माजरा तक 2.38 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। बाजीगर ने बताया कि इन सड़कों की मरम्मत पर कुल 9 करोड़ की राशि खर्च होगी।