Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालांवाली एरिया से 8 शव बरामद, 4 की तलाश जारी

हादसा : फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला में देर रात कोहरे के चलते नहर में गिर गई थी क्रूजर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हादसा : फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला में देर रात कोहरे के चलते नहर में गिर गई थी क्रूजर
Advertisement

रतिया 1 फरवरी (निस)

गांव सरदारेवाला के पास शुक्रवार रात नहर किनारे सेफ्टी वाॅल व सफेद पट्टी न होने से घने कोहरे में एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी। हादसे में महमड़ा निवासी जरनैल सिंह व 10 वर्षीय अरमान पुत्र जसविंदर सिंह निवासी रियोंद को ही बचाया जा सका जबकि बाकी 12 लोग नहर के तेज बहाव में बह गए। एक शव को ग्रामीणों द्वारा देर रात निकाला गया। गाड़ी में मिले मृतक की शिनाख्त बलवीर सिंह (62) पुत्र बग्गा सिंह निवासी महमड़ा के तौर पर हुई। वहीं आज एसडीएम जगदीश चंद्र, डीएसपी संजय बिश्रोई के नेतृत्व में चल रहे रेस्क्यू अभियान में कालुआना (कलांवाली) हेड पर 8 अन्य शव मिले, जिसकी पुष्टि एसडीएम जगदीश चंद्र ने की। भाखड़ा के पानी में बहने वालों में झंडू बाई, जागीरो बाई, लखविंद्र कौर, बलवीर सिंह, तारो बाई, चंद्र सिंह ड्राइवर, शेरों बाई, जसविंद्र सिंह, कांतो बाई, सहजदीप सिंह, संजना व रविन्द्र कौर शामिल है। रतिया विधायक जरनैल सिंह आज सुबह घटना स्थल पर पहुंचे और दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक महमड़ा, रियोदं, फतेहपुर व ससपली के 14 रिश्तेदार क्रूजर गाड़ी नंबर एचआर 62-7856 पर फाजिल्का के पास लधूका मंडी में विवाह समारोह में यहां से 28 जनवरी को गए थे। शुक्रवार देर शाम वापस लौटते समय धुंध शुरू हो गई। भाखड़ा किनारे सेफ्टी वॉल व सफेद पट्टी न होने से गाड़ी चालक छिन्द्र‌ पाल को सड़क नजर नहीं आई और गाड़ी 23 फुट गहरी भाखड़ा नहर में जा गिरी। गाड़ी का दरवाजा खुलने से जरनैल सिंह तैरकर बाहर आया और 10 वर्षीय अरमान भी किसी तरह किनारे लग गया और किनारे लगी झाड़ी को पकड़कर बैठ गया। जरनैल सिंह ने बाहर निकलकर शोर मचाया। नहर किनारे सैर करने वाले शोर सुनकर वहां पहुंचे और घटना की जानकारी के बाद गांव के गुरुद्वारे में मुनादी करवाई गई। जिसे सुनकर सरदारेवाला, नंगल ढाणियों व अन्य गांवों के लोग ट्रैक्टर, जेसीबी व रस्से लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीण मास्टर दानू व सुखविंदर सिंह ने बताया कि देर रात क्रूजर गाड़ी को नहर से निकाल लिया था, लेकिन गाड़ी में केवल एक व्यक्ति मिला जो मृत मिला, बाकि लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस को बुलाया। ग्रामीणों का आरोप था कि सरकार करोड़ो रुपये पुल पर खर्च करती है लेकिन नहर किनारे दीवार नहीं बनाती।

अब तक 8 शव बरामद

एसडीएम जगदीश चंद्र व कालांवाली हेड पर मौजूद थाना अध्यक्ष राजबीर सिंह ने बताया कि अब तक कुल 8 शव बरामद हो चुके हैं। शेष शवों को ढूंढने के लिए प्रशासन की तरफ से एनडीआरएफ, एच डीआरएफ, के अलावा सिरसा और नरवाना के दर्जनों गोताखोरों सुबह से गहरे पानी में उतरकर प्रयास कर रहे हैं। वहीं इस दुख की घड़ी में प्रशासन के लोगों व आमजन के लिए सरदारे वाला गुरुद्वारा से लंगर तैयार करवाकर वहां पर वितरित किया गया।

Advertisement
×