पानीपत, 30 जनवरी (हप्र)
पानीपत में पिछले वर्ष 11 जुलाई को यमुना का तटबंध टूटने से बाढ़ के पानी से कई गांवों की सड़कें कई स्थानों से टूट गई थी। उन सड़कों की मरम्मत न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा अब बाढ़ के पानी से टूटी हुई तीन सड़कों की 68.64 लाख रुपए की लागत से मरम्मत करवाई जा रही है। बोर्ड द्वारा सनौली कलां से धनसौली वाया नवादा आर, बिहौली से गढ़ी छाजु और तामशाबाद से सनौली खुर्द सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। इन तीनों की सड़कों की मरम्मत को लेकर इसी माह 16 जनवरी को एजेंसी को टेंडर अलॉट हो चुका है और ठेकेदार द्वारा बुधवार से मरम्मत के लिये मिट्टी आदि डालनी शुरू कर दी जाएगी। बाढ़ के पानी से जिन स्थानों पर ये सड़कें टूटी थी अब सिर्फ उन्हीं स्थानों पर इनकी मरम्मत की जाएगी।
इन तीन सड़कों की मरम्मत से एक दर्जन से भी ज्यादा गांवों के ग्रामीणों को भारी राहत मिलेगी। इन सड़कों के टूटा होने से ग्रामीणों को अब सीधे रास्ते पर जाने की बजाय लंबा रास्ता तय करके दूसरे गांवों से होकर जाना पड़ता था। गांव नवादा आर के तो नौवीं से 12वीं कक्षा तक सनौली कलां के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भारी परेशानी हो रही थी। क्योंकि पुरानी रेत की खान के पास गांव नवादा आर के पास सड़क टूट गई थी और बच्चों को बहुत लंबा रास्ता तय करके सनौली कलां स्कूल में जाना पड़ रहा था।
आज से शुरू होगा काम
मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन विनय रावल और एसडीओ खिलारी त्यागी ने बताया कि तीन सड़कों की मरम्मत का इसी 16 जनवरी को टेंडर अलॉट हो चुका है और ठेकेदार द्वारा 31 जनवरी से मरम्मत को लेकर मिट्टी डालनी शुरू कर दी जाएगी।