Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा के 64 युवाओं का यूपीएससी में चयन, मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

देश को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में दें योगदान : नायब सैनी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में मंगलवार को सीएम नायब सैनी यूपीएससी में चयनित हरियाणा के युवाओं के सम्मान समारोह में।
Advertisement

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)

संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में इस बार हरियाणा के 64 युवाओं ने सफलता हासिल की है। यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में युवाओं ने इस परीक्षा को क्रेक किया है। इन 64 युवाओं में आईएएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए चयनित होने वाले अधिकारी शामिल हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में इन युवाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Advertisement

इस मौके पर सीएम ने आशा व्यक्त की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में अपनी प्रतिभा का योगदान देंगे और सराहनीय कार्य करके धाकड़ हरियाणा की धाक बनाए रखेंगे। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों का आह्वान किया कि वे अपने संस्कार व जड़ों को न भूले। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा के युवा नौकरी पाने के लिए विधायकों व मंत्रियों के कार्यालयों के चक्कर लगाते थे, परंतु वर्ष 2014 के बाद प्रदेश सरकार ने मिशन मेरिट व बिना खर्ची-बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देने के सिस्टम को लागू किया है। उसके बाद युवा कोचिंग सेंटरों में कोचिंग लेकर सरकारी नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 1 लाख 75 हजार युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश के छोटे से छोटे गांवों में भी 5-6 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। बड़े गांवों में तो यह संख्या 350-400 है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जो वे कहते हैं वे करते हैं। हरियाणा सरकार भी उन्हीं का अनुकरण कर रही है। मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले हमने 26 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लैटर देकर चुनाव के दौरान नौकरी देने का युवाओं से किया वादा पूरा किया।

युवाओं ने सुनाई कामयाबी की कहानी

* फतेहाबाद जिले के ढाणी गोपाल गांव के रहने वाले अजय कोलिया ने कहा कि इससे पहले उन्हें हरियाणा सरकार में ग्राम सचिव की नौकरी मिली। उनके भाई को हरियाणा पुलिस में बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरी मिली थी। वे नौकरी के साथ तैयारी करते रहे और अब यूपीएससी में सफलता हासिल की।

* गांव ठरवा (फतेहाबाद) निवासी विजय लक्ष्मी ने कहा कि उनके पिता किसान हैं और माता गृहिणी हैं। अभिभावकों ने उसे पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ भेजा। तब लोगों ने काफी ताने दिए थे कि लड़की की उम्र शादी की हो गई, लेकिन अब भी पढ़ाई करवा रहे हो। माता-पिता ने किसी की परवाह नहीं की और उसका साथ दिया। उसे अब यूपीएससी में 233वां स्थान मिला है। अब ताने देने वाले लोग ही उनको बधाई दे रहे हैं।

* महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली समिता काटकाड़े ठाकुर ने बताया कि उन्हें इससे पहले हरियाणा सरकार में मेरिट के आधार पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की नौकरी मिली थी। वर्तमान में वे कैथल के गुहला खंड में कार्यरत हैं। नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी करती रही और अब यह मुकाम हासिल किया है।

* सिरसा में कार्यरत एचसीएच अधिकारी यश मलिक, मूल रूप से रोहतक के रहने वाले तहसीलदार धीरज कुमार पांचाल और पंचकूला की सहायक आबकारी कराधान अधिकारी आस्था सिंह ने बताया कि उन्हें पहले प्रदेश सरकार में बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरी मिली थी। अब उन्होंने यूपीएसपी में सफलता हासिल की है।

Advertisement
×