रोजगार मेले मेें 465 युवक-युवतियों को मिली नौकरी
पलवल, 10 मई (हप्र)
नेशनल हाईवे के पास सेवली स्थित रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के परिसर में शनिवार को चौथे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें देश की 60 बड़ी कंपनियों ने 465 युवक-युवतियों को नौकरी दी। मेले में 2000 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नौकरी का ऑफर लेटर मिलने के बाद युवक-युवतियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मेले की खास बात यह रही कि इसमें आयोजनकर्ता रतन इंस्टीट्यूट के ही नहीं बल्कि दूसरे कॉलेज से आए बच्चों को भी रोजगार मिला। रतन इंस्टीट्यूट के एमडी यशवीर डागर ने बताया कि कॉलेज में शिक्षा ले रहे बच्चों का सपना होता है कि उन्हें मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिले। रतन इंस्टीट्यूट इस सपने को पूरा कर रहा है। मेले में जेबीएम, क्यूका, ब्लिंकिट, रेडटेप, आईसीआईसीआई, एक्सिस, डीमार्ट, जेप्टो, बोनी पॉलिमर, टाटा एआईजी, एचडीएफसी, अमेजोन, मुसाशी, मदरसन जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में इससे पहले आयोजित हुए 3 रोजगार मेलों में भी हजारों बच्चों को रोजगार मिल चुका है।